लकी ड्रा में कार निकलने का झाँसा देकर लगाया 22 हजार का चूना

In the lucky draw, a lime of 22 thousand was levied with the intention of leaving the car
लकी ड्रा में कार निकलने का झाँसा देकर लगाया 22 हजार का चूना
लकी ड्रा में कार निकलने का झाँसा देकर लगाया 22 हजार का चूना

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम उर्दुआ खुर्द निवासी एक युवक द्वारा ऑनलाइन खरीदी करने पर उसका लकी ड्रा खुलने और उपहार में साढ़े 12 लाख कीमत की कार निकलने का झाँसा देकर करीब साढ़े 22 हजार रुपए की ठगी किए जाने की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। जालसाज ने खाते में इनाम की रकम जमा कराने के नाम पर यह रकम अपने खाते में जमा करा ली। अपने साथ हुई जालसाजी का पता चलने पर पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
जीएसटी का ढाई प्रतिशत 31 हजार खाते में जमा कराने कहा
 सूत्रों के अनुसार पीडि़त युवक सुजीत चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने एक टीवी चैनल में होम शॉप नापतौल से ऑनलाइन खरीदी करते हुए एलइडी टार्च मँगवाने के लिए मोबाइल से बुकिंग की थी। विगत 5 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने बताया कि वह होम शॉप कंपनी से दीपेंद्र सिंह गुर्जर बोल रहा है। उसने कहा कि लकी ड्रा में मेरा पहला इनाम टाटा सूमो कार कीमत साढ़े 12 लाख की निकली है। अगर आपको कार नहीं चाहिए तो नकद रकम आपके खाते में जमा करा दी जाएगी। उसके बाद उसने नकद रकम खाते में पहुँचाने के लिए पैसा ट्रांसफर करने 42 सौ रुपये जमा कराए, फिर 18 हजार 650 रुपये जमा कराए। उसके बाद जीएसटी का ढाई प्रतिशत चार्ज 31 हजार खाते में जमा कराने के लिए कहा था। सुजीत द्वारा जीएसटी राशि जमा कराए जाने से इनकार कर दिया गया और पैसे वापस माँगे जाने पर उसने मोबाइल बंद कर लिया है। उसे उपहार का लालच देकर ठगा गया है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। 
 

Created On :   18 Oct 2019 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story