कॉलगर्ल मुहैया कराने के नाम पर साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोगों को लगाया चूना,गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए विज्ञापन देकर कॉलगर्ल मुहैया कराने का झांसा देकर साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोगों को चूना लगाने वाले एक 28 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ देशभर में 39 एफआईआर दर्ज हैं जबकि 326 लोगों ने लिखित शिकायत की है। पकड़ा गया विकास कुमार मंडल झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित कपका का रहने वाला है। आरोपी लोगों से लड़कियां भेजने के नाम पर पहले ऑनलाइन भुगतान करा लेता था। फिर कोई लड़की नहीं आती तो लोग फोन करते तो आरोपी उनके फोन रिकॉर्ड कर लेता और किसी भी तरह की शिकायत करने पर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता।
अपराध शाखा की यूनिट चार ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को मुंबई के घाटकोपर इलाके से जाल बिछाकर पकड़ा। आरोपी के खिलाफ पुणे के भोसरी पुलिस स्टेशन में इसी तरह की ठगी का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा तेलंगाना में उसके खिलाफ सेक्सटॉर्सन के सबसे ज्यादा 35 एफआईआर दर्ज हैं। झारखंड के दो और दिल्ली के भी एक शख्स ने इसी तरह ठगी का शिकार होने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि आरोपी वीवास्ट्रीट समेत दूसरे माध्यमों से मनचाही जगह पर कॉलगर्ल भेजने का दावा करता था। विज्ञापनों में उसका नंबर होता था। जो लोग फोन करते थे आरोपी उनसे पहले पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे माध्यमों से भुगतान करा लेता था। कोई लड़की नहीं आती तो लोग दोबारा मंडल से संपर्क करते। लेकिन मंडल उनका कॉ रिकॉर्ड कर लेता और धमकी देता कि अगर उन्होंने इसकी कोई शिकायत की तो वह रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर देगा। डीसीपी कदम ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के बाद हमने एनसीआरपी पोर्टल के जरिए ठगी के लिए इस्तेमाल मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल की तो पता चला कि उस नंबर का इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ देशभर में 365 लोगों ने सेक्सटॉर्शन की शिकायत की है। फिलहाल आरोपी को भोसरी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Created On :   27 Jan 2023 8:14 PM IST