पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को आयकर का नोटिस, मोदी सरकार पर साधा निशाना

Income tax notice to former Chief Minister Prithviraj Chavan
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को आयकर का नोटिस, मोदी सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को आयकर का नोटिस, मोदी सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। बुधवार को चव्हाण ने आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजे जाने पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। चव्हाण ने कहा कि मुझे मोदी सरकार के आयकर विभाग ने दिवाली के शुभ मुहूर्त पर नोटिस भेजा है। मैं आयकर विभाग को नोटिस का जवाब दूंगा।

चव्हाण ने कहा कि आयकर विभाग ने नोटिस में मेरी संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी है। मुझे आठ से दस दिनों में व्यक्तिगत रूप से जवाब देने के लिए उपस्थित रहने को कहा गया है। चव्हाण ने कहा कि आयकर केंद्र सरकार का विभाग है। कुछ दिन पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को भी इस तरह की नोटिस भेजी गई थी। विपक्ष के नेताओं को इस तरह की नोटिस भेजी जाती है, लेकिन मैंने केंद्र में सत्ताधारी भाजपा के नेताओं को आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजे जाने के बारे में कभी नहीं सुना। 

 

Created On :   18 Nov 2020 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story