- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फिर से होगा इंदौर के पत्थरबाज कैदी...
फिर से होगा इंदौर के पत्थरबाज कैदी जावेद का कोरोना टेस्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । इन्दौर की जेल से जबलपुर शिफ्ट किए गए जावेद खान का फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। हाल ही में उसकी एक रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दूसरी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। हाईकोर्ट की इन्दौर बैंच के आदेश के बाद भी जावेद को जबलपुर से भोपाल की जेल में शिफ्ट न किए जाने को चुनौती देने वाली जबलपुर के पत्रकार सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय की जनहित याचिका पर राज्य सरकार की ओर से यह बयान बुधवार को सीजे की अध्यक्षता वाली बैंच के सामने दिया गया। बैंच ने याचिका में बनाए गए अनावेदकों को नोटिस जारी करते हुए जावेद की दूसरी रिपोर्ट का ब्यौरा पेश करने कहा है।इस याचिका में आरोप है कि इन्दौर खण्डपीठ द्वारा दिए गए आदेश का अधिकारियों ने पालन नहीं किया और इसी बीच जावेद मेडिकल कॉलेज से भागा, जिसके कारण जबलपुर से लेकर नरसिंहपुर तक लोगों में दहशत का माहौल था। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजेश चंद पैरवी कर रहे हैं।
Created On :   30 April 2020 3:25 PM IST