कलेक्ट्रेट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, छावनी बना परिसर

Information of Bomb in Katni Collectorate campus, campus became Cantonment
कलेक्ट्रेट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, छावनी बना परिसर
कलेक्ट्रेट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, छावनी बना परिसर

डिजिटल डेस्क,कटनी। कलेक्टर परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बम होने की सूचना मिली।आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई। देखते ही देखते पूरा कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील हो गया। हालांकि ये महज एक अफवाह साबित हुई।

दरअसल आज सुबह ये खबर आग की तरह फैली की कलेक्ट्रेट परिसर की झाड़ियों में कोई घड़ी नुमा बम पड़ा है। इसके बाद पूरा पुलिस महकमा और वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आ गए। इतना ही नही जबलपुर से भी बम निरोधक दस्ता कटनी के लिए रवाना कर दिया गया। कटनी कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। चप्पे-चप्पे की बारीकी से तलाशी की गई। इसके बाद झाड़ियों में टीम को बंद घड़ी मिली। कयास लगाए जा रहे है किसी ने घड़ी खराब हो जाने के बाद वहां फेंक दी हो। बम की सूचना महज एक अफवाह साबित होने पर सभी ने राहत की सांस ली।आपको बता दें कि हाल ही में कटनी कलेक्ट्रेट को ISO का दर्जा प्राप्त हुआ है। ऐसे में कलक्ट्रेट परिसर में बम की खबर ने परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं

Created On :   27 Aug 2017 12:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story