मासूम बेटी से कर रहा था अश्लीलता - भाग गया आरोपी

Innocent daughter was indulging in porn - ran accused
मासूम बेटी से कर रहा था अश्लीलता - भाग गया आरोपी
मासूम बेटी से कर रहा था अश्लीलता - भाग गया आरोपी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बेटी से अश्लीलत करने वाले आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची 25 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने 3 बच्चों को घर पर पति के साथ छोड़कर काम करने गई थी। दोपहर में काम करके वापस घर लौटी तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। उसने धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा कि उसकी 6 साल की बेटी निर्वस्त्र पड़ी थी, और कमरे के एक कोने में उसका पति छिपा हुआ था।  अपनी माँ को देखकर बच्ची ने रोते हुए अपने साथ की जा रही अश्लीलता के संबंध में बताया, महिला ने शोर मचाया तो उसका पति घर से भाग गया।  रिपोर्ट पर धारा 354, 354क, 354(1) 9(एम), 9(एन), 10 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने  आरोपी पिता उम्र 40 वर्ष को अभिरक्षा में लिया है। 

घरेलू विवाद पर बेटे ने पिता को चाकू मारा
 रांझी थानांतर्गत करौंदी में घरेलू विवाद पर समझाइश देने पहुँचे पिता को बेटे ने चाकू मारकर घायल कर दिया। करौंदी निवासी रंजीत सिंह उम्र 44 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार शाम बेटा सूरज उसकी माँ से मारपीट कर रहा था। वह बीच बचाव करने लगा तो सूरज ने चाकू से हमला कर कमर के ऊपर चोट पहुँचा दी। बचने का प्रयास किया तो दोनों हाथ की उंगली में भी चोट आ गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 
वहीं एक अन्य मामले में रांझी थाने में नई बस्ती झंडा चौक निवासी गंगाराम सेन उम्र 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है
 कि रविवार रात 10 बजे वह घर था, उसी समय राजेश चौधरी आया और कहने लगा कि मेरा मोबाइल वापस कर दो। उसने मोबाइल नहीं होने की बात कही तो राजेश विवाद करने लगा और सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर गदेली में चोट पहुँचा दी।

Created On :   3 March 2020 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story