पटाखा गोदामों की जाँच- स्टॉक का वैल्यूएशन करने में जुटीं टीमें

जीएसटी संयुक्त आयुक्त आभा जैन के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई पटाखा गोदामों की जाँच- स्टॉक का वैल्यूएशन करने में जुटीं टीमें

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पटाखा कारोबारियों के गोदामों पर स्टेट जीएसटी टीमों की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। गोदामों में सुबह से शाम तक स्टॉक का मिलान किया जाता रहा। गोदामों में रखे पटाखों के स्टॉक का मिलान करने में जीएसटी टीमों को अभी एक-दो दिन का समय और लग सकता है। जीएसटी की यह कार्रवाई जीएसटी संयुक्त आयुक्त आभा जैन के नेतृत्व में की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को शहर में पटाखा के गोदामों में अनेक जगहों पर एक साथ जीएसटी की आठ टीमों द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई थी।
जानकारी के अनुसार जाँच टीमों द्वारा गोदामों में कच्ची रसीदों के साथ पर्चियों से माल को बुलाया जाना पकड़ा गया है। सबसे अधिक दिक्कत इसलिए हो रही है क्योंकि पटाखों की एमआरपी बहुत अधिक होने के कारण अधिकारियों की टीम को गोदामों के स्टॉक का वैल्यूएशन करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक-एक ब्रांड के पटाखों को मिलाया जा रहा है ताकि वैल्यूएशन सही हो और टैक्स का निर्धारण किया जा सके। इसके लिए जाँच टीमों को बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है।
कीमत में 10 गुना तक अंतर -
बताया जाता है कि पटाखा के स्टॉक के मूल्य में वास्तविक कीमत से करीब 10 गुना अधिक कीमत दर्ज है। इसके कारण जाँच कार्य में परेशानियाँ हो रही हैं। एक-एक पैकेट का मिलान किया जा रहा है। बड़े स्टॉक के बिलों को मिलाने करने के बाद ही जीएसटी का निर्धारण किया जाएगा।
सभी गोदामों को किया सील -
जीएसटी टीम की जिन जगहों पर कार्रवाई की जा रही है उनको सील कर दिया गया है। जाँच टीम की पूरी कार्रवाई के बाद ही गोदामों को कारोबारियों के सुपुर्द किया जाएगा।

 

Created On :   13 Oct 2022 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story