- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सफाई कर्मियों को दिए निर्देश,...
सफाई कर्मियों को दिए निर्देश, रोजाना यूनिफॉर्म में आएँ

स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए सफाई मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को देखते हुए अब निगम ने सफाई कर्मियों यानी सफाई मित्रों को भी प्रशिक्षित करने का कार्य शुरू किया है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे रोजाना यूनिफॉर्म में आएँ, ग्लव्ज, मास्क, जूते और आईडी कार्ड पहनकर आएँ। किसी भी जगह यदि कोई घरों या दुकानों के आसपास कचरा फेंकता है तो उसे समझाएँ कि ऐसा करना गलत है इसके बाद भी वह नहीं मानें तो इसकी सूचना सुपरवाइजर को दें। क्षेत्रों की सफाई के दौरान खुद के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना है इसलिए सभी नियमों का पालन करें। स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदण्डों के अनुरूप कार्य करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वच्छता मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया तथा 10 बिन्दुओं की जानकारी देकर उस पर अमल करने के लिए समझाइश दी गई। नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह एवं स्वच्छता प्रभारी सुश्री एकता अग्रवाल द्वारा स्वच्छता मित्रों को प्रतिदिन अपने कार्य स्थलों पर कैसे कार्य किया जाना है इसके लिए जानकारी प्रदान की गई।
Created On :   25 Dec 2020 3:41 PM IST