विद्यार्थियों से संवाद  : सीएम ने जबलपुर की मान्या से की बात - बताया एकलव्य के बारे में 

विद्यार्थियों से संवाद  : सीएम ने जबलपुर की मान्या से की बात - बताया एकलव्य के बारे में 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार की सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग से कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों से संवाद किया । विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्ट्रेट जबलपुर स्थित व्ही सी रूम में मौजूद पंडित लज्जाशंकर झा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल की कक्षा 11 वीं की छात्रा मान्या साहू से भी बात की । व्ही सी में शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद थे । वहीं कलेक्ट्रेट के व्ही सी कक्ष में  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मान्या से पूछा कि वो 10वीं में कैसे 96.7 प्रतिशत ले आई तो उन्होंने बताया कि वो घर पर रहकर  क्लासेस और घर में रहकर पढ़ाई कर अच्छे नंबर से पास हो सकी। मान्या ने बताया कि उनके  पिता कृषक और माता ग्रहणी हैं, भविष्य में मान्या ऐरोस्पेस में जाना चाहती हैं। सीएम ने कहा कि मान्या की ऐरोस्पेस में जो रुचि है उसके लिए बधाई देता हूं. मान्या ने अपने ऑनलाइन क्लासेस के बारे में जानकारी साझा की कि किस तरह उन्होंने घर पर रहकर ऑनलाइन क्लासेस और टीचर्स के स्पोर्ट की वजह से अच्छे से पढ़ाई की और अच्छे नंबर लाए मान्या को सीएम ने एकलव्य के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे बिना गुरू के एकलव्य ने द्रोणाचार्य की प्रतिमा बनाकर विद्या प्राप्ति की। एकलव्य ने गुरू की मिट्टी की मूर्ति बनाकर उन्हें मन ही मन गुरू मानकर प्रतिमा के सामने ही धनुष विद्या सीखने लगे। मान्या की बात से मुझे लगा कि अगर सिखाने वाला न मिले और दृढ़ इच्छाशक्ति से आप सीख सकती हैं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं
 

Created On :   31 July 2021 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story