अंतर्राष्ट्रीय घुड़ासन गैंग का पर्दाफाश: जमीन में दफन 35 मोबाइल जब्त, दो आरोपी अरेस्ट

International Ghudasan gang busted: 35 mobiles buried in the ground seized, two accused arrested
अंतर्राष्ट्रीय घुड़ासन गैंग का पर्दाफाश: जमीन में दफन 35 मोबाइल जब्त, दो आरोपी अरेस्ट
- बिहार के पूर्व चंपारण के है आरोपी, नेपाल में बेचते थे चोरी के मोबाइल अंतर्राष्ट्रीय घुड़ासन गैंग का पर्दाफाश: जमीन में दफन 35 मोबाइल जब्त, दो आरोपी अरेस्ट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर की एक मोबाइल शॉप में चोरी करने वाली अंतर्राष्ट्रीय घुड़ासन गैंग के दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गैंग के दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने बिहार के पूर्व चंपारण और घोडाशहन से गिरफ्तार किया है। चोरों ने चोरी के मोबाइल घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफन कर रखे थे। पुलिस टीम ने आरोपियों से 4 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 35 मोबाइल जब्त किए है। गैंग चोरी के मोबाइल नेपाल में बेचती थी।
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि 5-6 जनवरी की रात परासिया रोड स्थित फुल-टू मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर चोर मोबाइल चुरा ले गए थे। घटना वाली रात गश्त कर रहे आरक्षक पन्नालाल को दो संदेही मिले थे। आरक्षक ने संदेहियों के आधार कार्ड की फोटो अपने मोबाइल में ले ली थी। इसी से पुलिस को बिहार के घुड़ासन गैंग का सुराग मिला था। पुलिस ने बिहार के पूर्व चंपारण के ग्राम घोघिया से 22 वर्षीय मोहम्मद शब्बीर पिता यूनुस दीवान और घोड़ाशहन निवासी 34 वर्षीय अमन पिता शमशाउद्दीन दीवान को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर और रैकी के बाद चोरी-
घुड़ासन गैंग में शातिर बदमाश है जो वारदात के बाद भागने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते है। इस गैंग के सदस्य मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करते। गैंग के बदमाश बिहार से बैतूल ट्रेन के जरिए आए थे और वहां से बस से छिंदवाड़ा पहुंचे थे। रैकी कर आरोपियों ने परासिया रोड स्थित मोबाइल शॉप को चुना और चोरी के बाद नागपुर होते हुए दिल्ली की ओर भाग गए थे।  
नेपाल में बेचते है चोरी के मोबाइल-
इस गैंग के सदस्य राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई शहरों के मोबाइल शॉप में सेंधमारी कर चुके है। बदमाश नेपाल की लोकल गैंग के साथ मिलकर चोरी के मोबाइल बेचते है। पुलिस संभावना जता रही है कि गैंग के फरार तीन आरोपी नेपाल में ही छिपे है।
पुलिस टीम को किया पुरस्कृत-
घुड़ासन गैंग की धरपकड़ करने वाली टीम में एएसपी संजीव उईके, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, टीआई सुमेर ङ्क्षसह जगेत, देहात थाना प्रभारी महेन्द्र भगत, एएसआई सुरेन्द्र यादव, आरक्षक अंकित शर्मा, पुष्पेन्द्र, आदित्य रघुवंशी, नितिन, मोहित, पन्नालाल शामिल है। टीम को एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा दस हजार रुपए के नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।

Created On :   15 Jan 2022 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story