जीएसटी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन, डॉ बोधनकर ने की शिरकत
By - Bhaskar Hindi |10 March 2023 4:36 PM IST
नागपुर जीएसटी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन, डॉ बोधनकर ने की शिरकत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एओपी और नारची संस्थाओं ने मिलकर जीएसटी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर खास तौर से जाने-माने डॉक्टर उदय बोधनकर ने शिरकत की। दैनिक भास्कर से बात करते हुए डॉक्टर उदय बोधनकर ने कहा कि आज देश की तरक्की में महिलाओं को योगदान अव्वल है। नारची की ओर से अध्यक्ष डॉ अलका कुमार और सचिव डॉ नीतू सिंह अतिथि वक्ता थीं, कार्यक्रम के बाद सभी महिला सदस्यों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर और दो व्याख्यान आयोजित किए गए थे। इसके अलावा कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एओपी और नारची के संरक्षक अध्यक्ष और सचिव के साथ-साथ जीएसटी के सम्मानित अधिकारियों को हाथों हुआ।
इस कार्यक्रम को खास बनाने राख जोन प्रभारी जी.एस.टी, राउत उप अंचल प्रभारी, श्री गवई उपायुक्त और श्रीमती कडू उपायुक्त उपस्थित रहीं। एओपी नागपुर की ओर से डॉ. संजय पखमोड़े अध्यक्ष, सचिव डॉ. योगेश टेम्बेकर और संरक्षक डॉ. उदय बोधनकर और डॉ. जया शिवलकर ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। कार्यक्रम मे 125 से अधिक महिला अधिकारी लाभान्वित हुईं।
Created On :   10 March 2023 4:23 PM IST
Next Story