शिंदे बोले - पवार को साल 2019 में बदलाव की बयार लग रही थी, पलटवार में बोले शरद - भाजपा में शामिल होने के बाद बंद हो जाती है जांच

Investigation against leaders stops after joining BJP- Sharad Pawar
शिंदे बोले - पवार को साल 2019 में बदलाव की बयार लग रही थी, पलटवार में बोले शरद - भाजपा में शामिल होने के बाद बंद हो जाती है जांच
आरोप प्रत्यारोप शिंदे बोले - पवार को साल 2019 में बदलाव की बयार लग रही थी, पलटवार में बोले शरद - भाजपा में शामिल होने के बाद बंद हो जाती है जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। पवार ने कहा कि गैर भाजपा दलों के नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ चल रही जांच को बंद कर दिया जाता है। रविवार को राकांपा सहित विपक्ष के 9 दलों ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पर सातारा में पवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ शराब नीति के मामले में गिरफ्तार किया गया है। देश के 8 राज्यों के गैर भाजपा दलों के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन कुछ ऐसे नेता हैं जिनके खिलाफ विभिन्न आरोपों को लेकर मामला दर्ज हुआ था अथवा गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन बाद में जब यही नेता भाजपा में शामिल हुए तो उनके खिलाफ चल रहे मामले को बंद कर दिया गया। दूसरी तरफ पवार के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें कोई उदाहरण देना चाहिए कि भाजपा में शामिल होने के बाद कौन से नेता की जांच बंद हो गई है। उपमुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले किसी नेता की जांच बंद नहीं हुई है। जिन्होंने चूक की होगी। उसकी जांच अवश्य होगी, भले ही वह नेता किसी भी दल का होगा। उपमुख्यमंत्री के इस बयान पर पवार ने दोबारा जवाबी हमला बोला। पवार ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के बगल में ठाणे जिले का कोई बैठता है। मैं उनका नाम लेकर उनके कद को नहीं बढ़ाना चाहता हूं। लेकिन कई लोग है ऐसे हैं जो भाजपा में शामिल हुए हैं और उसके बाद उनकी जांच बंद हो गई है। 

पवार को साल 2019 में भी बदलाव की बयार लग रही थी- मुख्यमंत्री 

दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राकांपा अध्यक्ष पवार के बदलाव की बयार बहने वाले बयान पर तंज कसा है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि पवार ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी कहा था कि बदलाव की बयार बह रही है। लेकिन बाद में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई। इसके बाद वे ईवीएम मशीन पर आशंका व्यक्त करने लगे। अब पुणे की कसबा पेठ सीट के उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है। इससे मुझे विश्वास है कि कम से कम पवार की ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की आशंका दूर हो गई होगी। इसके पहले कसबा पेठ सीट के उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत को लेकर शनिवार को कहा था कि देश में बदलाव की बयार बह रही है। 
 

Created On :   5 March 2023 3:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story