Panna News: संत मुरारी बापू के नेतृत्व में अगस्त मुनि आश्रम पहुंची श्रीराम यात्रा

संत मुरारी बापू के नेतृत्व में अगस्त मुनि आश्रम पहुंची श्रीराम यात्रा

Panna News: प्रसिद्ध कथावाचक संत मुरारी बापू के नेतृत्व में 11 दिवसीय श्रीराम यात्रा श्रीराम पथ गगन तीर्थ क्षेत्र अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ पहुंची। जहां पर भगवान सिद्धनाथ शिव, बनवासी भगवान श्रीराम एवं महर्षिअगस्त की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया गया। इसके उपरांत संत मुरारी बापू द्वारा एकदिवसीय श्रीराम कथा परिसर में उपस्थित होकर महा ऋषि अगस्त के बारे विस्तार से वर्णन करते हुए कहां कि महार्षि अगस्त मंत्र सिद्ध के महापुरुष हैं श्रीराम का सुतीक्षण ऋषि से मिलाप के उपरांत अगस्त मुनि के आश्रम तक की यात्रा की। वनवास के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण ने सुतीक्षण ऋषि से भेंट की। जिन्होंने श्रीराम को अपने गुरु अगस्त मुनि से मिलने की सलाह दी। सुतीक्षण ऋषि के साथ श्रीराम अगस्त मुनि के आश्रम पहुंचे। वहां अगस्त मुनि ने दोनों भाइयों का आदर सत्कार किया और उन्हें असुरों के वध में सहायता के लिए दिव्य अस्त्र-शस्त्र प्रदान किए और यहां से भगवान श्रीराम पंचवटी के लिए प्रस्थान कर गए।

इस कथा के दौरान संत मुरारी बापू द्वारा भगवान श्री राम एवं महर्षि अगस्त के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से कथा का वर्णन किया गया। श्रीराम यात्रा विशुद्ध रूप से आध्यात्मिक और अंतरात्मा की यात्रा है। यह राम यात्रा सत्य, प्रेम और करुणा की यात्रा है। आयोजन का उद्देश्य वैश्विक है 26 अक्टूबर को अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ में कथा कहने का अवसर प्राप्त हुआ। ०4 नवंबर को अयोध्या में श्रीराम कथा का समापन होगा। श्रीराम कथा में सलेहा क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं सहित संत मुरारी बापू के साथ आए सैकड़ों राम भक्तों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्रीराम कथा का श्रवण किया। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा द्वारा श्रीराम कथा के आयोजन से संत बापू जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है जो आज हमारे जिले के सलेहा क्षेत्र में स्थित अगस्त मुनि आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय संत की कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ इस कथा से हमारा क्षेत्र अभिभूत हो गया।

Created On :   27 Oct 2025 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story