भारतीय संस्कृति को बढ़ाने और सनातन परंपरा को लोगो के बीच लाना सभी की जिम्मेदारी

संत रविदास पर जयंती निकली शोभायात्रा भारतीय संस्कृति को बढ़ाने और सनातन परंपरा को लोगो के बीच लाना सभी की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संत शिरोमणि सद््गुरु रविदास की 646वीं जयंती के उपलक्ष्य में अंबेडकर चौक और दमोहनाका से भव्य शोभायात्रा िनकाली गई। रविदास धाम ग्वारीघाट द्वारा अंबेडकर चौक से दोपहर में शोभायात्रा िनकाली गई जो हाईकोर्ट चौक, घंटाघर, करमचंद चौक, मालवीय चौक, गोरखपुर होते हुए ग्वारीघाट में संपन्न हुई। वहां पर आकाश आनंद राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर बसपा समेत अनेक विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान एड. एनसी कुरील, टीकाराम रवि, लखन लाल चौधरी, एड. अरविंद चौधरी, बालकिशन चौधरी, यमेश चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सामजिक समरसता एवँ एकता के उद्देश्य को लेकर गठित समरसता सेवा संगठन की कार्यकारिणी की प्रथम परिचयात्मक बैठक संत रविदास जयंती के अवसर पर राइट टाउन स्थित संगठन के कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री आंनद जी उपस्थित थे। बैठक के पूर्व संगठन के सभी सदस्यों ने भारतमाता एवँ संत रविदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
समरसता सेवा संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री संदीप जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय संस्कृति को बढ़ाने और सनातन परंपरा को लोगो के बीच ले जाने का कार्य सभी जाति वर्ग के महापुरुषों ने किया है किंतु कालान्तर मे किन्ही कारणों से या अज्ञानता को वजह से उन्हें किसी एक समाज विशेष तक सीमित कर दिया जबकि उन्होंने जो भी ज्ञान, उपदेश दिया वह सम्पूर्ण सनातन समाज को दिया था और उन सारे महापुरुषों का सभी जाति वर्गों में एक जैसा सम्मान मिले उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को सभी आत्मसात करे, इन्ही उद्देश्य को लेकर इस समरसता सेवा संगठन का निर्माण किया गया।
उन्होंने बताया समरसता सेवा संगठन की कार्यकारिणी के गठन के पश्चात आज संगठन की परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई संगठन के उद्देश्य एवँ आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में संचालन समिति के हेमराज कनोजिया, धीरज अग्रवाल, अनिल सोनी, संतोष झारिया, राजेश ठाकुर, देशराज सिंह, सचिव उज्ववल पचौरी, उपाध्यक्ष राजीव राठौर, शिवरतन पटेल, राज भटनागर, सौरभ यादव, मनोज सराफ, सह सचिव महिपाल सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, रामेश्वर चौधरी, अमित जैन वासु, विवेक चौबे गुड्डू, रोमिल भारती, सनी रोहरा, बालकृष्ण पटेल, संदीप यादव, अभिषेक बासल के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ ने किया माल्यार्पण
भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल के द्वारा बड़ा फुहारा पर संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य संत रविदास जी की मूर्ति में माल्यापर्ण कर जुलूस का स्वागत किया इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी, चंदू शर्मा, गोरे केशरवानी सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।
रेलवे कल्याण समिति द्वारा आज दिनांक 5 2 2023 को संत रविदास जी की जयंती समारोह स्थान अशोक सदन जबलपुर मैं उक्त जयंती को हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय एस के डागोर और अधिवक्ता एमपी हाई कोर्ट एवं माननीय एल एस डागोर सी एल आई, एवं सुरेश चंद सी एल आई, एवं समिति के सक्रिय सदस्य रूपेंद्र झारिया, अतुल कुमार बेन, सुदामा प्रसाद, संजीव रिछारिया, डी के झारिया, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Created On :   5 Feb 2023 4:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story