फिल्मी दुनिया में आने से पहले जरूरी है इसे समझ लेना, असल में यह बहुत अलग है - सचिंद्र शर्मा

It is important to understand this before entering the film world, in fact it is very different - Sachindra Sharma
फिल्मी दुनिया में आने से पहले जरूरी है इसे समझ लेना, असल में यह बहुत अलग है - सचिंद्र शर्मा
Bollywood फिल्मी दुनिया में आने से पहले जरूरी है इसे समझ लेना, असल में यह बहुत अलग है - सचिंद्र शर्मा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कहते हैं इस माया नगरी को सपनों का शहर भी कहते हैं, यहां हर कोई अपना सपना पूरा करने के लिए आता है। यहां की चकाचौंध उसे अपने वश में कर लेती है । सपने पूरे हों या न हों, यहां आने वाला अपना कोई न कोई ठिकाना जरूर ढूंढ लेता है। यह नगरी बहुत कुछ सिखा देती है। बस इसे समझने की जरूरत है। फिल्मी दुनिया में कदम रखने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए है प्लेटफार्म है "बॉलीवुड कॉलिंग", इस टाइटल से लग रहा होगा कि यह कोई फिल्म है, लेकिन ऐसा है नहीं, यह युवाओं के लिए तैयार किया गया ऐसा प्लेटफार्म है, जिससे जुड़कर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। फिल्म निर्माता सचिंद्र शर्मा के मुताबिक बॉलीवुड में आने वाले नए लोगों के लिए यह प्लेटफॉर्म फायदेमंद सबित होगा। जहां उनका सही मार्गदर्शन किया जा सकेगा। इस मिशन में अविराज दापोडिकर भी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 

सचिंद्र ने दैनिक भास्कर हिन्दी पोर्टल को बताया कि बॉलीवुड की चकाचौंध को देखकर हर कोई आकर्षित होता है, लेकिन यहां दुनिया बहुत ही अलग है, जिसे पहले समझने की जरूरत है। 

इस मौके पर जर्नलिस्ट ज्योति वेंकटेश ने कहा कि वे इस इंडस्ट्री में 50 साल से हैं, नए लोगो को जानकारी नहीं होती, कई बार वह भटक जाते हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि किसी का करियर खराब न हो। इसकी लॉन्चिंग के वक्त संचिता सेन, अमित मिश्रा, उज्जवल रॉय चौधरी, अंकुर त्यागी, शुभम शर्मा और परिधि शर्मा मौजूद थे।

 

Created On :   21 Jan 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story