Mumbai News: संजय शिरसाट ने कहा - तो इससे अच्छा है कि ऐसे विभागों को बंद ही कर दिया जाए, अजित की सलाह

संजय शिरसाट ने कहा - तो इससे अच्छा है कि ऐसे विभागों को बंद ही कर दिया जाए, अजित की सलाह
  • संजय शिरसाट का बयान
  • ऐसे विभागों को बंद ही कर दिया जाए
  • अगर हमारे विभाग के फंड को दूसरे विभाग को दे दिया जाएगा
  • फैसला मंत्रिमंडल का, किसी को नाराजगी जताने की आवश्यकता नहीं- अजित पवार

Mumbai News. सरकार के कई विभागों के फंड को लाडली बहन योजना के लिए स्थानांतरित करने पर सरकार के भीतर ही मंत्रियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने उनके विभाग की मिले फंड को लाडली बहन योजना के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को स्थानांतरित करने पर अपनी ही सरकार को घेरते हुए कहा है कि जब हमारे विभाग को काम करने के लिए फंड ही नहीं मिलेगा तो फिर सरकार के 100 दिन के कार्यक्रम में हमारा नाम कैसे आएगा? शिरसाट ने कहा कि अगर विभागों के फंड को दूसरे विभागों को दे दिया जाएगा तो इससे अच्छा है कि ऐसे विभागों को ही बंद ही कर दिया जाए। शिरसाट द्वारा सवाल उठाए जाने पर राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि एक विभाग से दूसरे विभाग को फंड स्थानांतरित करने का फैसला कैबिनेट की बैठक में हुआ था। इसलिए इस पर किसी को नाराजगी जताने की आवश्यकता नहीं है। शिरसाट ने कहा कि हमारे विभाग को मिली धनराशि को महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया। जिसकी वजह से लाडली बहनों को किस्त मिली। उन्होंने कहा कि यही कारण रहा कि आदिति का विभाग नंबर एक पर आ गया। राज्य सरकार ने जब 100 दिनों के कामकाज का ब्यौरा पेश किया तो इस प्रदर्शन में हमारा कहीं भी नाम नहीं था। दरअसल हमको काम करने का मौका ही नहीं मिला। शिरसाट ने कहा कि इससे अच्छा है कि इस खाते को बंद कर देना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ वे मेरी टांगे तोड़ रहे हैं और दूसरी तरफ मुझे भागने के लिए कहेंगे तो यह कैसे संभव हो सकता है। यह मेरे साथ अन्याय हो रहा है। यदि विभाग के पास फंड ही नहीं रहेगा तो जनता को कैसे पता चलेगा कि हम वास्तव में क्या काम कर रहे हैं। सामाजिक कल्याण विभाग गरीब लोगों को न्याय दिलाने वाला विभाग है, लेकिन अगर उसे धनराशि ही उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तो फिर कैसे काम होगा। उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की है और बहुत जल्द उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर आप बीती सुनाऊंगा।

शिरसाट द्वारा अपनी ही सरकार को घेरने पर वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला ले लिया गया था कि कुछ विभागों के फंड को महिला एवं बाल विकास विभाग में स्थानांतरित कर लाडली बहनों को किस्त दी जाएगी। अजित ने कहा कि जब यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में ले लिया गया था तो उस बैठक में सवाल उठाने वाले मंत्री भी मौजूद थे। ऐसे में अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने का कोई औचित्य नहीं है।

Created On :   4 May 2025 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story