- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केईएम अस्पताल के ब्लड बैंक में 53%...
Mumbai News: केईएम अस्पताल के ब्लड बैंक में 53% कर्मचारी अवैध, एफडीए की मंजूरी के बिना कर रहे काम

- 7 तकनीशियन को एफडीए का अनुमोदन नहीं
- आरटीआई से मिली जानकारी में खुलासा
Mumbai News. मुंबई मनपा (बीएमसी) के केईएम अस्पताल के ब्लड बैंक में 53 प्रतिशत कर्मचारी अवैध तरीके से काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) से काम करने के लिए मंजूरी नहीं मिली है। यह खुलासा सूचना अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी से हुआ है। अवैध तरीके से काम करनेवाले कर्मचारियों में चिकित्सा अधिकारियों के साथ तकनीशियन भी शामिल हैं। इनमें से कुछ तकनीशियन 2015 से काम कर रहे हैं। लेकिन इन्हें अब तक एफडीए ने अनुमोदित नहीं किया है। हालांकि, केईएम अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ब्लड बैंक में कार्यरत सभी तकनीशियन मान्यता प्राप्त हैं।
ब्लड बैंकों में काम करने वाले तकनीशियन और चिकित्सा अधिकारियों का एफडीए में पंजीकरण जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद एफडीए अनुमोदन करता है। इसके बाद ही ब्लड बैंक में काम करने की अनुमति है। केईएम अस्पताल के ब्लड बैंक में 19 में से 10 तकनीशियन और चिकित्सा अधिकारी एफडीए अनुमोदित नहीं हैं। एफडीए से यह जानकारी आरटीआई एक्टिविस्ट चेतन कोठारी को मिली है।
7 तकनीशियन को एफडीए का अनुमोदन नहीं
आरटीआई से मिली जानकारी के हवाले से कोठारी ने बताया कि केईएम ब्लड बैंक में ऐसे 7 तकनीशियन काम कर रहे हैं, जिन्हें एफडीए ने अनुमोदित नहीं है। इसी तरह दो चिकित्सा अधिकारी और एक पर्यवेक्षक को भी एफडीए का अनुमोदन नहीं मिला है। इनमें से कुछ तकनीशियन 10 साल से काम कर रहे हैं। इसलिए केईएम अस्पताल की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया जा रहा है।
सहायकों को मंजूरी नहीं
केईएम अस्पताल ब्लड बैंक के एक अधिकारी ने इन आशंकाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारी, तकनीशियन और पर्यवेक्षक मान्यता प्राप्त हैं। रक्त परीक्षण सहित अन्य अहम कार्य मुख्य तकनीशियन करते हैं। सहायकों को मंजूरी नहीं दी गई है।
डॉ. संगीता रावत, डीन, केईएम अस्पताल के मुताबिक जो तकनीशियन एफडीए मान्यता प्राप्त नहीं हैं, वे अनुबंध के आधार पर काम कर रहे हैं। इनके पास बीएससी, डीएमएलटी की शैक्षणिक योग्यता है। इनकी मंजूरी के लिए एफडीए को आवेदन भेजा गया है। एफडीए के मानकों को पूरा करते हैं, इसलिए रक्त बैंक में काम कर सकते हैं।
Created On :   4 May 2025 9:53 PM IST