कांग्रेस सरकार गिराने में अनैतिक, बिकाऊ और सौदे की राजनीति हुई - कमलनाथ

It was immoral, sellable and deal politics to bring down the Congress government - Kamal Nath
कांग्रेस सरकार गिराने में अनैतिक, बिकाऊ और सौदे की राजनीति हुई - कमलनाथ
कांग्रेस सरकार गिराने में अनैतिक, बिकाऊ और सौदे की राजनीति हुई - कमलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया/जुन्नारदेव । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को परासिया और जुन्नारदेव में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल हुए। श्री नाथ ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि कांग्रेस की सरकार इतने कम समय तक रहेगी। जो कार्य उस दौरान हुए, उसमें छिंदवाड़ा का विशेष ध्यान रखा गया। जिले के भाजपाइयों को सोचना चाहिए कि सरकार बदलने से जिले का कितना अहित हुआ है। कांग्रेस सरकार गिराने में अनैतिक, बिकाऊ, सौदेबाजी की राजनीति हुई। कांगे्रस अपने कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखेगी। उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक छिंदवाड़ा की जनता का आदेश रहेगा, मैं आपके लिए कार्य करता रहूंगा। जुन्नारदेव में पूर्व सीएम श्री नाथ ने कहा कि मैं जो भी हूं और जहां भी पहुंचा हूं ये सब आपके कारण है। मैंने 15 महीने की सरकार में ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिससे आपको सिर झुकाकर बात करना पड़े। आप तो जनता के बीच में जाइए और उन्हें सच्चाई बताइए। आज किसानों को मक्के के दाम नहीं मिल रहे हंै, बिजली के बुरे हाल है। आने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को जिताकर भाजपा को करारा जबाब दीजिये।
कार्यकर्ताओं का जोश कांग्रेस को पुन: सत्ता तक पहुंचाएगा: नकुल नाथ
 सम्मेलन में सांसद नकुल नाथ ने युवा कार्यकर्ताओं मेंं जोश भरने का प्रयास करते हुए कहा आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पूरी शक्ति और सक्रिय से जुट जाए। कार्यकर्ताओं का जोश ही आगामी समय में पुन: कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाएगी। जो काम अधूरे रहे अथवा जो काम नहीं हुए, वो सभी काम पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास के लिए जो राशि कांग्रेस सरकार ने स्वीकृत की थी उस राशि को भाजपा सरकार कहीं और डायवर्ट कर रही है। जिससे छिंदवाड़ा का विकास बाधित हो रहा है।
 

Created On :   16 Dec 2020 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story