- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल...
जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल स्पर्धा के बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग की टीम आदिमजाति कल्याण विभाग को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं नर्मदापुरम की टीम ने भी ग्वालियर की टीम को सेमीफाइनल मैच हरा दिया है। दोनों टीमों जबलपुर व नर्मदापुरम के बीच आज फाइनल मुकाबला स्थानीय स्टैडियम मैदान में होगा। वहीं 19 वर्ष बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला उज्जैन संभाग और भोपाल संभाग के बीच आज खेला जाएगा। तीसरे व चौथे स्थान के लिए बालक फुटबॉल स्पर्धा में जबलपुर व नर्मदापुरम के बीच मुकाबला होगा। गुरूवार को 19 वर्ष बालिका फुटबॉल का सेमीफाइनल मैच जबलपुर व आदिमजाति कल्याण विभाग की टीम के बीच बहुत ही रोमांचक रहा है। इस मैच को देखने मैदान में दर्शकों की भीड़ आखिरी तक जमी रही। आखिरकार कड़े मुकाबले के बाद जबलपुर ने मैच जीत लिया है। जबलपुर व नर्मदापुरम की टीम का फाइनल मुकाबला भी रोमांचकारी रहने की उम्मीद है।
बैडमिंटन में इंदौर बना सिरमौर, ग्वालियर में भी जीते दो मैच
बैडमिंटन के सभी वर्गों के फाइनल मुकाबले गुरूवार को संपन्न हो गए। बैडमिंटन के फाइनल्स में इंदौर पूरे प्रदेश में सिरमौर बन गया है। इंदौर संभाग ने 14 वर्ष बालक वर्ग में फाइनल जीता, 17 वर्ष बालिका, 19 वर्ष बालक एवं 19 वर्ष बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर चार वर्गों में ऑल ओवर चैंपियन इंदौर संभाग बन गया है। इसके अलावा ग्वालियर संभाग ने 14 वर्ष बालिका व 17 वर्ष बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर दो वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Created On :   18 Oct 2019 2:23 PM IST