- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 7 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड...
7 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में दूसरे नंबर पर आया जबलपुर
जिले में बनाए जाने हैं 11 लाख 93 हजार से ज्यादा कार्ड
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गरीबों को इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई है। योजना में जबलपुर में भी बड़ी तेजी से आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। अभी तक 7 लाख 3 हजार 574 आयुष्मान कार्ड बनाकर जबलपुर प्रदेश में दूसरे नंबर पर आ गया है। पहले नंबर पर इंदौर जिला है जहाँ 8 लाख से ज्यादा कार्ड बने हैं। जिले में 11 लाख 93 हजार से ज्यादा कार्ड बनाए जाने हैं।
26 अस्पताल शामिल हैं
जिले में 26 से ज्यादा अस्पताल चुने गए हैं जहाँ आयुष्मान कार्डधारक का उपचार किया जा रहा है। इन अस्पतालों को नि:शुल्क इलाज करने की स्वीकृति दी गई है। आयुष्मान कार्ड में चिन्हित बीमारियों को शामिल किया गया है, इसमें अधिकतम 5 लाख रुपये तक का इलाज मिल
सकता है।
इनका कहना है
जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में अब गति आ गई है। हर दिन 5 हजार से ज्यादा कार्ड बनाए जा रहे हैं। आने वाले दिनों यह संख्या और बढ़ाई जाएगी, साथ ही शिविर लगाकर भी कार्ड बनाए जाएँगे ताकि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे।
चित्रांशु त्रिपाठी, डीईजीएम
Created On :   30 Jan 2021 2:44 PM IST