जबलपुर शहर  तीन दिन के लिए टोटल लॉकडाउन - आदेश जारी

Jabalpur city for three days total lockdown - order issued
जबलपुर शहर  तीन दिन के लिए टोटल लॉकडाउन - आदेश जारी
जबलपुर शहर  तीन दिन के लिए टोटल लॉकडाउन - आदेश जारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव द्वारा कोरोना पॉजिटिव केस की बढ़ती संख्या के मद्देनजर आज शुक्रवार 24 अप्रैल की रात 12 बजे से 27 अप्रैल  की दोपहर 12 बजे तक जबलपुर शहर में टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी । गौरतलब है कि जबलपुर में आज एक ही दिन में 12 कोरोना पाँजिटिव पाए गए हैं जिससे जबलपुर में कुल कोरोना पाँजिटिव की संख्या 43 हो गई है । यह एक दिन में मिले केस का सर्वाधिक आंकड़ा है । 
 

Created On :   24 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story