स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के

Jabalpur has the highest number of 38 contenders in the State Bar Council elections
स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के
स्टेट बार काउंसिल चुनाव में सबसे ज्यादा 38 दावेदार जबलपुर के

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल के आगामी 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन कुल परचे दाखिल किए गए। इस तरह कुल 146 उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन जमा किए हैं। मौजूदा 25 में से 20 सदस्य फिर से चुनाव मैदान में हैं। सभी नामांकनों की जांच गुरुवार को सुबह 11 बजे से की जाएगी।
6 लोगों ने भरा परचा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रशांत दुबे और सहायक निर्वाचन अधिकारी नलिनकांत बाजपेयी के अनुसार नामांकन के तीसरे व अंतिम दिन वर्तमान सदस्य रामेश्वर नीखरा के अलावा जबलपुर से हरजीत अरोरा, सुधा जैन, द्वारका सिंह चौहान, कुलदीप सिंह व सीएम तिवारी ने अपने परचे जमा किए। इस तरह जबलपुर से 38, ग्वालियर से 18, इन्दौर से 17, भोपाल से 13, रीवा से 11, उज्जैन से 7, सागर व सतना से 5-5, सीधी व गुना से तीन-तीन और रतलाम, गाडरवारा, मऊगंज, नरसिंहपुर से दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल हुए हैं। मेहगांव, अमरपाटन, महू, रायसेन, पिपरिया, उदयपुरा, शहडोल, छतरपुर, भीकनगांव, गंजबासौदा, देवास, उमरिया, अनूपपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, व सुजालपुर से एक-एक उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। गुरुवार को सभी नामांकन
पत्रों की जांच होगी और 23 व 24 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

Created On :   17 Oct 2019 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story