जबलपुर: शासकीय स्वशासी आयुर्वेद एवं चिकित्सालय की साधारण सभा की बैठक में हुये कई निर्णय

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जबलपुर: शासकीय स्वशासी आयुर्वेद एवं चिकित्सालय की साधारण सभा की बैठक में हुये कई निर्णय

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कांवरे "नानो" की अध्यक्षता में आज बुधवार को शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वारीघाट की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय में आर्थराइटिस चिकित्सा का सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बनाने, हर्बल गार्डन के विकास सहित ओ.पी.डी. से संबंधित आधुनिक सुविधाओं के विस्तार प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक सुशील तिवारी "इंदू" के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. फौजदार, डॉ. के.एस. ठाकुर, भूतपूर्व छात्र डॉ. शुभम जैन, आयुष विभाग प्रमुख सचिव के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. पी.सी. शर्मा उपस्थित हुये।

बैठक में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल ने विगत तीन वर्षों में आयोजित कार्य परिषद की बैठकों में पारित निर्णयों के प्रस्ताव रखे, जिसे मंत्री श्री कांवरे द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में आर्थराइटिस स्पेशलिटी सेंटर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आर्थराइटिस में पंचकर्म चिकित्सा का प्रेजेंटेशन डॉ. आर. के. गुप्ता द्वारा दिया गया।

द्रव्यगुण विभाग द्वारा औषधीय पौधे के निर्माण एवं खेती हेतु जागरूकता संबंधी प्रस्ताव का प्रेजेंटेशन डॉ. पंकज मिश्रा द्वारा दिया गया। इस प्रस्ताव पर भी मंत्री श्री कांवरे द्वारा सहमति प्राप्त हुई। कुलपति के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉ. अजय फौजदार ने स्वामी विवेकानंद संस्थान बैँगुलरू द्वारा संचालित योग, पुनर्वास, पोषण एवं अस्पताल प्रबंधन जो भारत वर्ष में एक मात्र संस्था है, के कार्यक्रम को महा. चिकित्सा से संलग्न करने हेतु विश्वविद्यालय के सहयोग से कराने हेतु प्रस्ताव रखा, जिसे आयुष राज्य मंत्री द्वारा मान्य करते हुये प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये।

आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा योगा का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुये प्रशंसा की गई। स्वस्थकृत विभाग के डॉ. रामकुमार अग्रवाल एवं डॉ. रवि नारायण प्रजापति के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आयुष राज्य मंत्री ने जबलपुर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के विकास हेतु एम.डी. पाठ्यक्रम, छात्रावास निर्माण, ऑडोटोरियम आदि की आवश्यकता पर विचार करते हुये मान्य किया। साथ ही चिकित्सालय के उन्नयन के निर्देश दिये। बैठक में डॉ. आर.के. तिवारी, डॉ. ज्योति ठाकुर, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. भूपेन्द्र मिश्रा, डॉ. सारस्वत सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। आयुष राज्य मंत्री श्री कांवरे ने इस मौके पर डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. मंजुला मिश्रा, प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल एवं डॉ. प्रतिभा बघेल द्वारा निर्मित आरोग्य-पथ कैलेण्डर का विमोचन किया गया।

Created On :   28 Jan 2021 1:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story