- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर पुलिस की अनूठी पहल -...
जबलपुर पुलिस की अनूठी पहल - कंटेनमेंट क्षेत्र में ओमती पुलिस ने मनवाया 05 वर्ष की बच्ची आयरा का जन्मदिन
जन्मदिन मनवाने हेतु केक, टॉफी, खिलौने और सेनेटाईजर लेकर थाना प्रभारी ओमती पहुचे आयरा के घर
बच्ची ने गुल्लक तोड़कर कोरोना से लडऩे के लिये दिये 960 रूपये एवं एक पैकेट मास्क
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के रेडजोन बने जबलपुर के कंटेनमेंट क्षेत्र में ओमती में आज पुलिस का नया चेहरा देखने मिला जिसकी सबने मुक्त कंठ से प्रसंशा की । इस संबंध में बताया गया है कि आज सुबह जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को जानकारी मिली कि थाना ओमती अन्तर्गत कंटेनमेंट क्षेत्र नया मोहल्ला में रहने वाली 05 वर्ष की बच्ची आयरा का बर्थडे है । कोरोना के प्रोटाकॅाल के अनुसार कंटेनमेंट क्षेत्र में न तो कोई बाहर का व्यक्ति आ सकता है न ही कंटेनमेंट क्षेत्र मे रहने वाला कोई बाहर जा सकता है, को ध्यान मे रखते हुये तत्काल थाना प्रभारी ओमती को 05 वर्ष की बच्ची आयरा का बर्थडे मनवाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये,। निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल स्टॉफ के साथ केक, टॉफी, खिलौने एवं सेनेटाईजर लेकर बच्ची आयरा खान के घर पहुचे तथा आयरा को उसके जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं देते हुये टॉफी, खिलौने उपहार में दिये एवं बर्थडे का केक कटवाकर जन्मदिन मनाया। पुलिस के द्वारा इस तरह से आयरा खान का जन्मदिन मनाये जाने से आयरा खान और परिजनों के चेहरों मे खुशी साफ झलक रही थी। आयरा खान ने कोरोना से जंग लडऩे के लिये अपने गुल्लक में अब तक जमा किये गये 960 रूपये एवं मास्क का एक पैकिट भी थाना प्रभारी ओमती को भेंट किया। थाना प्रभारी ओमती ने बताया कि नियमानुसार आयरा खान के द्वारा भेंट किये गये रूपये एवं मास्क रेडक्रास में जमा किये जा रहे हैं।
Created On :   14 May 2020 7:31 PM IST