देश के पाँच प्रमुख शहरों में शामिल होगा जबलपुर-शिवराज सिंह

भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ.जामदार के नामांकन जमा कराने के दौरान व्यक्त किए विचार देश के पाँच प्रमुख शहरों में शामिल होगा जबलपुर-शिवराज सिंह

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आने वाले 5 सालों के अंदर हम जबलपुर को देश के 5 प्रमुख शहरों में शामिल कराना चाहते हैं। शहर का विकास इसी को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। 720 करोड़ रुपये से सीवर लाइन, 225 करोड़ रुपये से पेयजल, 220 करोड़ रुपये से डामर सड़कों के साथ कल्चरल सेंटर, उद्यान निर्माण आदि कार्य होने हैं। हम जबलपुर को ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी, हाईटेक सिटी, आईटी सिटी, एजुकेशनल हब, मेडिकल हब बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं। जनता की सेवा करना हमारा धर्म है। ये विचार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र जामदार का नामांकन जमा कराने के दौरान व्यक्त िकए।
सीएम ने भाजपा प्रत्याशी डॉ. जामदार की खूबियाँ गिनाईं और यह भी कहा कि एक बड़े विजन के साथ शहर और प्रदेश का विकास किया जा रहा है। जनता के सहयोग से विकास के इस प्रवाह को बनाए रखेंगे। उन्होंने अपनी शैली में कांग्रेस पर निशाना भी साधा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और डॉ. जामदार ने भी विचार रखे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।  

 

Created On :   18 Jun 2022 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story