- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसपी ने लायी लोगों के चेहरों पर...
एसपी ने लायी लोगों के चेहरों पर मुस्कान, गुम मोबाइल पाकर खुशी से खिले चेहरे

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मप्र के जबलपुर जिले के एसपी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल मोबाइल गुम होने जाने के बाद मिलने की आशा छोड़ चुके लोगों को अचानक पुलिस कंट्रोल रूम से फोन जाता है कि आपका मोबाइल मिल गया, जिसके बाद मोबाइल धाराकों के चेहरे खुशी से खिल गए। एसपी अमित सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम से रविवार को मोबाइल धारकों को गुम मोबाइल दिए, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए बतायी जा रही है।
गठित की गई थी टीम
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह द्वारा गुमे हुये मोबाईलों की समीक्षा की गयी, तो काफी लंबे समय से गुम मोबाइलों के आवेदन लम्बित होना पाये गये थे। जिसे गम्भीरता से लेते हुये टीम बनाकर गुमे हुये मोबाइलों के सम्बंध मे पतासाजी करते हुये जो भी गुमे हुये मोबाइल हों को तलाश कर मोबाइल धारकों को वापस किये जाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शिवेश सिंह बघेल को आदेशित किया गया था। एसपी के आदेश पर गुमे हुये मोबाइलों की तलाश पतासाजी के लिए सायबर सेल की एक टीम गठित की गई थी।
105 मोबइल दिए
टीम ने वर्ष 2018 में गुमे हुये कुल 318 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमती लगभग 58 लाख रूपये है, मोबाइल धारकों को वापस किये गये हैं। वर्ष 2019 के प्रथम चरण में 105 गुमे मोबाइल को सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा गया, एवं रविवार को पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह द्वारा संबंधित मोबाइल धारकों को कन्ट्रोलरूम में 105 मोबाइल दिये गये, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
गुमे हुये मोबाइल की तलाश एवं उनकी बरामदगी में सायबर सेल से उप निरीक्षक नीरज नेगी, आरक्षक राजेश शर्मा, नितिन जोशी, उपेन्द्र गौतम, आदित्य परस्ते, राजा मिश्रा, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, वंदित राजपूत एवं आरक्षक मनोज भालाधरे की सराहनीय भूमिका रहीं।
मोबाइल गुम होता है, तो शीघ्र करें शिकायत
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमे हुये मोबाइल की शिकायत सम्बंधित थाने में तुरंत करते हुये उस शिकायत की छायाप्रति एवं मोबाइल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर हेल्पलाईन नंबर 7587616100 पर भेजें, ताकि गुमे हुये मोबाइल का शीघ्रता से पता किया जा सके।
Created On :   6 Jan 2019 7:19 PM IST