- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिशप का खास राजदार था जैकब, स्कूल...
बिशप का खास राजदार था जैकब, स्कूल का पैसा करता था ट्रांसफर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ईओडब्ल्यू की जाँच में फँसे द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह का सबसे करीबी राजदार उनकी शैक्षणिक संस्थाओं का मैनेजर सुरेश जैकब था। बिशप के यहाँ छापा पडऩे की खबर के बाद से ही वह गायब है। उधर शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि जैकब ही स्कूलों का पैसा बिशप के खातों में ट्रांसफर करता था। जानकारों के अनुसार जैकब के सामने आने पर ही पता चल सकेगा कि वह किन खातों में रकम भेजता था।
ज्ञात हो कि शैक्षणिक संस्थाओं की करोड़ों की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं व खुद के उपयोग में लाने के मामले में 8 सितम्बर को बिशप के निवास व कार्यालय में ईओडब्ल्यू ने छापा मारा था। करोड़ों की नकदी व जेवर आदि बरामद किए गये थे, वहीं इस दौरान जब्त किए गये दस्तावेजों की जाँच में शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर बिशप द्वारा करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया जाना उजागर हुआ था। जाँच के लिए ईओडब्ल्यू को बिशप की देखरेख में संचालित होने वाली शैक्षणिक संस्थाओं के मैनेजर सुरेश जैकब की तलाश है जो कि गायब बताया जा रहा है।
तीन लोगों के बयान हुए दर्ज
ईओडब्ल्यू द्वारा डायोसिस से जुड़ी शैक्षणिक संस्थाओं के आधा दर्जन लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। शैक्षणिक संस्थाओं के 3 प्रमुख लोग सोमवार को जाँच टीम के सामने उपस्थित हुए। उनसे बिशप व जैकब से संबंधित कुछ प्रमुख बिंदुओं पर पूछताछ की गई है।
कई एफडी तोड़ी
बिशप से जुड़े मामले में दस्तावेजों की जाँच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सुरेश जैकब द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं को मिलने वाली राशि की कई एफडी कराई गई थी। मैनेजर की हैसियत से जैकब ने इन एफडी को तोड़कर राशि बिशप के खातों में ट्रांसफर कराई थी।
Created On :   19 Sept 2022 10:52 PM IST