- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Jammu Kashmir Police has told such reports wrong on kathua case
दैनिक भास्कर हिंदी: कठुआ रेप केस: पुलिस ने कहा-"नाबालिग से रेप नहीं होने की खबर झूठी"

डिजिटल डेस्क, कश्मीर। कठुआ गैंगरेप को लेकर जहां एक ओर लोग सड़कों पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं। देश से लेकर विदेश तक इस घटना की गूंज फैली हुई है। वहीं देश के एक बड़े अखबार ने इस घटना को लेकर दावा किया कि कठुआ में बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ ही नहीं था। अखबार के इस दावे को लेकर जम्मू और कश्मीर पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी किया है। पुलिस ने ट्विटर पर एक लेटर जारी कर कहा कि प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में कई तरह की जानकारियां दी जा रही हैं। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने ऐसी सारी खबरों को गलत बताया है।
मेडिकल रिपोर्ट में हुई पुष्टि
इस मामले की चार्जशीट संबंधित कोर्ट में जमा करवा दी गई है। जांच एजेंसी पूरक चार्जशीट भी जमा करवाने की प्रक्रिया में है। पुलिस ने कहा कि बीते दो दिनों में मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर खबरें जारी की गई, जो सच नहीं है। यह रिकॉर्ड पर रखा जाता है कि मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि आरोपियों द्वारा पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था। इसी के आधार पर मामले में सीआरपीसी की धारा 376 (डी) जोड़ी गई थी।
Press release....Case FIR No 10/2018 dated 12.01.2018 Police Station Hiranagar Kathua. pic.twitter.com/ek2IsXDpsa
— J&K Police (@JmuKmrPolice) April 21, 2018
मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएसपी (क्राइम) रमेश जाला ने कहा कि ‘पिछले दिनों प्रसारित की गई मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं। जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था और ऐसा मेडिकल विशेषज्ञों की राय की आधार पर कहा गया है। बता दें कि 10 जनवरी को कठुआ के रसाना गांव से 8 साल की एक लड़की गायब हो गई थी। जिसके बाद उसकी लाश जंगल में बरामद हुई।
फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट में खुली और पर्तें
पुलिस की चार्जशीट में बताया गया है कि लड़की को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था। उसका गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी गई। बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में लोगों के आने और घटना को धार्मिक रंग दिए जाने के बाद इस घटना से जु़ड़ी कई अफवाहें भी फैलाने की कोशिश की गई। पूरे देश में इस घटना को लेकर कड़ा विरोध हो रहा है।क्राइम ब्रांच ने सभी कानूनी जांच के बाद अदालत के समक्ष आरोप-पत्र दाखिल किया।
फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में जांच टीम के हाथ कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं, जिससे आरोपियों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट ने एक बार इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों कटघरे में खड़ा कर दिया है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कठुआ गैंगरेप: IMF चीफ ने दी PM मोदी को सलाह, महिलाओं की सुरक्षा पर दें ध्यान
दैनिक भास्कर हिंदी: महबूबा : माता वैष्णो का रूप थी बच्ची, उसके साथ ऐसा क्यों?, राष्ट्रपति ने भी बताया 'शर्मनाक'
दैनिक भास्कर हिंदी: कठुआ गैंगरेप : SC ने कहा, पीड़ित परिवार और उनकी वकील को सुरक्षा दे J&K सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: कठुआ गैंगरेप: दोषी वकीलों के रद्द होंगे लाइसेंस, जांच के लिए बनी 5 सदस्यीय टीम