माता के जयकारों के साथ निकला जवारा जुलूस

अग्नि झूला एवं बाना छेदे साधक आकर्षण का केन्द्र रहे माता के जयकारों के साथ निकला जवारा जुलूस


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बूढ़ी खेरमाई मंदिर से बुधवार को जवारा जुलूस एवं चल समारोह निकाला गया। छोटा फुहारा, तमरहाई, दीक्षितपुरा, बल्देवबाग, बड़ा फुहारा होते हुए जवारा जुलूस हनुमानताल पहुँचा। जहाँ तालाब में जवारों का विसर्जन किया गया। देवी एवं भक्ति गीतों पर भक्त थिरकते रहे। अग्नि झूला एवं बाना छेदे साधक आकर्षण का केन्द्र रहे। समारोह में 1000 से अधिक बाने शामिल हुए। जुलूस में अध्यक्ष पं. रोहित दुबे, प्रशांत गुप्ता, दिनेश यादव, दीपक यादव, विनायक मिश्र, बृजबिहारी नगरीया, सौरभ दुबे आदि शामिल हुए।
47वाँ जवारा चल समारोह निकाला
माँ सिद्धिदात्री एवं काली माँ का 47वाँ जवारा चल समारोह मंदिर प्रांगण से 360 गौत्रीय खटीक समाज के तत्वावधान में निकाला गया। मुन्नू पंडा द्वारा पूजन के बाद खटीक मोहल्ला से शुरू हुआ जुलूस दुर्गा चौक, हनुमानताल, तमरहाई चौक, मिलौनीगंज, घोड़ा नक्कास होते हुए हुनमानताल पहुँचा। जहाँ जवारों का विसर्जन किया गया। चल समारोह में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक अशोक रोहाणी, महेन्द्र जांगड़े, अखिल पटारिया, राजू पटारिया, जागेश पीपरी, आकाश सुहारिया, उमेश जौहरी आदि शामिल हुए।

Created On :   13 April 2022 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story