'देश को नफरत की राजनीति से बचाने की जरूरत'

kejriwal appeal to party workers
'देश को नफरत की राजनीति से बचाने की जरूरत'
'देश को नफरत की राजनीति से बचाने की जरूरत'

डिजिटल डेस्क, दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि देश को घृणा की राजनीति से बचाने की जरूरत है। हाल ही में धर्म, भाषा और गाय के नाम पर पीट-पीटकर हत्या के जो मामले सामने आए हैं उसकी निंदा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोई भी धर्म हत्या का उपदेश नहीं देता। जो भी ऐसा कर रहा इसके पीछे गंदी राजनीति है। हमें देश को गंदी और नफरत की राजनीति से बचाने की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल गूगल हैंगआउट के जरिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा की जीएसटी बिना तैयारी के लागू किया गया। हालांकि उन्होंने नए कर कानून की मूल अवधारणा को सराहा ।

Created On :   3 July 2017 11:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story