- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- करेली रेलवे स्टेशन का पैनल सिस्टम...
करेली रेलवे स्टेशन का पैनल सिस्टम हुआ फेल, यातायात प्रभावित

डिजिटल डेस्क, करेली। करेली रेलवे स्टेशन के पैनल में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण लगभग 2 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। पैनल सिस्टम में खराबी आ जाने के कारण डाउन ट्रैक और अपट्रैक की दो-दो ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ा, जिसमें जबलपुर-भोपाल इंटरसिटी काफी देर तक सिग्नल न मिलने से आउटर पर ही खड़ी रही, साथ ही गाडरवारा स्पेशल मालवाहक ट्रेन भी लगभग 2 घंटे रेलवे स्टेशन के मेन ट्रैक पर खड़ी रही, इसके अलावा 07091 और 12295 को भी काफी देर आउटर पर ही खड़ा रहना पड़ा।
कंट्रोल पैनल फेल हो जाने से सिग्नल और रेलवे गेट के खोलने बंद करने पर सीधा असर पड़ा। सिग्नल के काम न करने के कारण गाड़ियों की आवाजाही बन्द रही। वहीं नगर का रेलवे गेट क्रमांक 271/1 की भी चाबी लॉक हो जाने के कारण काफी देर नहीं खुला, जिसके कारण फाटक के दोनों तरफ बहुत लंबा जाम लग गया। जिसमें स्कूली छात्र, मरीज, राहगीर को परेशानी हुई।
पैनल में तकनीकी खराबी आ जाने से ट्रेनों को मैनुअल तरीके से निकाला गया, दोनों ही आउटरों पर रेलवे कर्मियों द्वारा झंडी दिखाकर और परमिशन के पश्चात पास किया गया, साथ ही गाड़ियों के ट्रेक चेंज करने के लिए भी स्टेपर का उपयोग किया गया। रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के बताए अनुसार 4.30 से 6.20 तक पैनल की तकनीकी खराबी रही। खराबी सुधारने के लिए स्टेशन के ऑफ ड्यूटी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को भी बुलवा लिया गया, जिनके सहयोग से कार्य किया गया।
Created On :   19 July 2017 8:04 PM IST