विधान परिषद में राकांपा विधायक दल के नेता होंगे खडसे

Khadse became the leader of the NCP Legislature Party in the Legislative Council
विधान परिषद में राकांपा विधायक दल के नेता होंगे खडसे
नीलम गोर्हे की घोषणा विधान परिषद में राकांपा विधायक दल के नेता होंगे खडसे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में राकांपा के विधायक दल नेता एकनाथ खडसे होंगे। शुक्रवार को सदन में उपसभापति नीलम गोर्हे ने यह घोषणा की। उपसभापति ने कहा कि विधान परिषद में राकांपा के सचेतक पद पर अनिकेत तटकरे की नियुक्ति की गई है। इससे पहले बीते 2 मार्च को विधान परिषद में राकांपा का मुख्य सचेतक शशिकांत शिंदे को बनाया गया था। खडसे लंबे समय तक भाजपा में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। बाद में पार्टी के कुछ नेताओं से अनबन के बाद वे राकांपा में शामिल हो गए थे।   
 

Created On :   11 March 2023 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story