क्राइम ब्रांच का बताकर युवक का अपहरण, फिरौती माँगने वाले पकड़ाए

Kidnapping of a youth by telling the Crime Branch, ransom seekers arrested
क्राइम ब्रांच का बताकर युवक का अपहरण, फिरौती माँगने वाले पकड़ाए
क्राइम ब्रांच का बताकर युवक का अपहरण, फिरौती माँगने वाले पकड़ाए

पुलिस ने तीनों अपहृताओं को दबोचा, कट्टा, कारतूस व 2 चायना चाकू बरामद 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित ललपुर नई बस्ती से विगत 17 दिसम्बर को 20 वर्षीय रितिक कुरील का अपहरण करने के बाद खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मारपीट कर 50 हजार की फिरौती माँगने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने कट्टा, कारतूस व दो चायना चाकू जब्त किए हैं। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल ने दी। इस दौरान सीएसपी भावना मरावी, टीआई विजय परस्ते  मौजूद थे। इस संबंध में बताया गया कि घटना दिनांक को रितिक कुरील अपनी मुँहबोली बहन के घर के पास खड़ा था तभी पल्सर सवार दो व्यक्ति आये और खुद को क्राइम ब्रांच से होना बताते हुए उससे कहा कि तू अवैध शराब बेचता है। उसके बाद उसे जबरन अपनी बाइक में बैठाकर ले गये थे। वापस लौटे अपहृता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शंका जाहिर की थी कि उसका अपहरण कृष्णा केवट ने कराया होगा। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ललपुर के पास राहुल साहू उर्फ काला, आकाश उर्फ आशीष ठाकुर व दीपक अहिरवार को पकड़कर उनकी तलाशी लेते हुए कट्टा, 2 कारतूस व दो चायना चाकू और मोबाइल आदि जब्त किए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि कृष्णा केवट उनका दोस्त है और उसके कहने पर उन्होंने रितिक कुरील का अपहरण किया था। 
 

Created On :   19 Jan 2021 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story