जबलपुर के सभी 15 संभागीय कार्यालयों में  किचन बनकर तैयार -ननि ने 20 हजार से अधिक जरूरतमंदों को कराया भोजन

Kitchens prepared in all 15 divisional offices of Jabalpur - Nani provided food to more than 20 thousand needy
जबलपुर के सभी 15 संभागीय कार्यालयों में  किचन बनकर तैयार -ननि ने 20 हजार से अधिक जरूरतमंदों को कराया भोजन
जबलपुर के सभी 15 संभागीय कार्यालयों में  किचन बनकर तैयार -ननि ने 20 हजार से अधिक जरूरतमंदों को कराया भोजन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम ने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में भोजन के लिए अब पुख्ता व्यवस्था तैयार कर ली है। दीनदयाल अन्तयोदय योजना के साथ ही अब सभी 15 संभागीय कार्यालयों में भी किचन तैयार करवा लिए गए हैं ताकि वहाँ भोजन बनाकर जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा सके। मंगलवार को करीब 20 हजार जरूरतमंदों तक भोजन पहुँचाया गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा, जिसे भी भोजन की जरूरत हो वह कॉल करके भोजन प्राप्त कर सकता है। निगमायुक्त आशीष कुमार ने बताया कि  लॉक डाउन एवं कफ्र्यू  की अवधि के दौरान शहर के आम नागरिक, असहाय, गरीब, भिक्षुकों एवं बेसहारा लोगों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा व्यापक व्यवस्थाएँ की गई हैं। नगर निगम ने शहर में 15 किचन तैयार कराए हैं। सभी किचन 15 संभागीय कार्यालयों के अधीन कार्य कर रहे हैं। अपर आयुक्त वित्त एवं पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के नोडल अधिकारी  रोहित सिंह कौशल ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए संभागीय अधिकारियों, संभागीय यंत्रियों एवं राजस्व निरीक्षकों को जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। आज शहर के लगभग 20 हजार से अधिक लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया गया। नगर निगम द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग नगर निगम के किचनों में पहुँचे एवं आवश्यकतानुसार भोजन प्राप्त किया। इसके अलावा नगर निगम की टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर भी जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए।
 

Created On :   1 April 2020 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story