- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- kriket turnaament ke phaayanal mein simariya huee vijeta Simaria was the winner in the final of the cricket tournament
पन्ना: क्रिकेट टुर्नामेण्ट के फायनल में सिमरिया हुई विजेता

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी की ७५वीं वर्षगांठ अमृत उत्सव के तत्वाधान में ग्राम रेहुटा के निवासियों व अमर ज्योति क्रिकेट कमेटी के द्वारा टेनिस क्रिकेट टुर्नामेण्ट का भव्य आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कान्हू राजा व सावन सिंह रहे। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष खूब सिंह वैश्य अध्यक्ष पूर्व सोसायटी व संयोजक आनंद प्रताप सिंह एवं सदस्यों द्वारा विजेता टीम को ११ हजार व उपविजेता टीम को ५१०० रूपए व अन्य उपहार प्रदान किए गए। टूर्नामेण्ट का फायनल मैच ग्राम सिमरिया व टांई के बीच खेला गया जिसमें सिमरिया ने विजेता का खिताब हांसिल किया। इस क्रिकेट टूर्नामेण्ट में ग्राम व कमेटी का विशेष सहयोग रहा। जिसमें मुख्य रूप से छत्रपाल सिंह, सत्येन्द्र सिंह, महेन्द्र जिमींदार, रामेश्वर, लोकेन्द्र सिंह, रंजोर सिंह, नेपाल, चंद्रपाल, यशपाल, संतोष, पुष्पेन्द्र सिंह, धोनी राजा, अरविन्द सिंह, गोलू, सचिन, शिवम पटैरिया, भागीरथ, शिवराज सिंह, सतीश सिंह, रोहित, देवू, अमर सिंह, नीलू, बद्री सिंह, बिन्टू खान, छोटे चौधरी, प्रमोद रजक, सुरेश तथा ग्राम के शिक्षक, पंचायत सचिव, पटवारी एवं सभी ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा तथा सहयोगियों ने खेल के माध्यम से क्षेत्र में भाईचारा का संदेश दिया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
पवई: सहकारी बैंक में पदस्थ आजाद सिंह का पन्ना हुआ स्थानांतरण
पन्ना: खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री सिंह आज पन्ना प्रवास पर
पन्ना: अजयगढ़ सीएमओ को पन्ना नगरपालिका का अतिरिक्त प्रभार
पवई: पवई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मैच में लक्ष्मन 11 ने पन्ना को हराया
पन्ना: भाजपा उपाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा बने पन्ना प्रमुख