- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- क्रिकेट टुर्नामेण्ट के फायनल में...
क्रिकेट टुर्नामेण्ट के फायनल में सिमरिया हुई विजेता
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी की ७५वीं वर्षगांठ अमृत उत्सव के तत्वाधान में ग्राम रेहुटा के निवासियों व अमर ज्योति क्रिकेट कमेटी के द्वारा टेनिस क्रिकेट टुर्नामेण्ट का भव्य आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कान्हू राजा व सावन सिंह रहे। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष खूब सिंह वैश्य अध्यक्ष पूर्व सोसायटी व संयोजक आनंद प्रताप सिंह एवं सदस्यों द्वारा विजेता टीम को ११ हजार व उपविजेता टीम को ५१०० रूपए व अन्य उपहार प्रदान किए गए। टूर्नामेण्ट का फायनल मैच ग्राम सिमरिया व टांई के बीच खेला गया जिसमें सिमरिया ने विजेता का खिताब हांसिल किया। इस क्रिकेट टूर्नामेण्ट में ग्राम व कमेटी का विशेष सहयोग रहा। जिसमें मुख्य रूप से छत्रपाल सिंह, सत्येन्द्र सिंह, महेन्द्र जिमींदार, रामेश्वर, लोकेन्द्र सिंह, रंजोर सिंह, नेपाल, चंद्रपाल, यशपाल, संतोष, पुष्पेन्द्र सिंह, धोनी राजा, अरविन्द सिंह, गोलू, सचिन, शिवम पटैरिया, भागीरथ, शिवराज सिंह, सतीश सिंह, रोहित, देवू, अमर सिंह, नीलू, बद्री सिंह, बिन्टू खान, छोटे चौधरी, प्रमोद रजक, सुरेश तथा ग्राम के शिक्षक, पंचायत सचिव, पटवारी एवं सभी ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा तथा सहयोगियों ने खेल के माध्यम से क्षेत्र में भाईचारा का संदेश दिया।
Created On :   8 Feb 2022 12:28 PM IST