Panna News: जनपद पंचायत परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ आयोजित

जनपद पंचायत परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ आयोजित
  • जनपद पंचायत परिसर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ आयोजित

Panna News: जनपद पंचायत परिसर में बुधवार को सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खजुराहो सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मां वीणावादिनी और मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय के सहयोग से लगभग 8 दिव्यांगों को व्हीलचेयर प्रदान की गई। सांसद शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नारी सशक्तिकरण कार्यक्रमों की जानकारी दी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्र, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चतुर्वेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहिनी आनंद मिश्र, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शारदा पाठक, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह, मधु गुलाब सोनी, निधि पटेरिया, लकी राजा, अरुण चौरसिया एसडीमए समीक्षा जैन सीईओ अलिखेलश उपाध्याय सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वेदनारायण अवस्थी ने किया।

Created On :   18 Sept 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story