- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए...
Panna News: निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आरडीएसएस योजना का कार्य प्रगति पर

- निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए आरडीएसएस योजना का कार्य प्रगति पर
- नए सब स्टेशन से मिलेगी राहत
Panna News: शहर और जिले में बिजली की गुणवत्ता और निरंतरता में सुधार लाने के उद्देश्य से आरडीएसएस योजना के तहत विभिन्न कार्य तेजी से चल रहे हैं। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग पन्ना के अधीक्षण यंत्री प्रमोद कुमार गेडाम ने बताया कि इस योजना से उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि पन्ना शहर में 33 केवी और 11 केवी की लाइनों और सबस्टेशनों का काम प्रगति पर है। लंबी-लंबी लाइनों को दो भागों में बांटा जा रहा है ताकि बिजली की सप्लाई निर्बाध रूप से बनी रहे।
नए सब स्टेशन से मिलेगी राहत
जिले में कुल चार सब स्टेशन प्रस्तावित थे जिनमें से तीन का काम पूरा हो चुका है। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य कल्दा में सबस्टेशन का निर्माण पूरा होते ही वहां के निवासियों को अब निरंतर बिजली मिलेगी।
किसानों को भी मिलेगा फायदा
आरडीएसएस योजना के तहत कृषि कार्यों के लिए भी अलग से लाइनें बिछाई जा रही हैं। इससे किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाली बिजली मिल सकेगी जिससे उनकी सिंचाई संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस योजना से पूरे जिले में बिजली वितरण प्रणाली में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है।
Created On :   18 Sept 2025 12:14 PM IST