तेंदूपत्ता गोदाम का शेड गिरने से मजदूर की मौत - परिजनों ने लाश लेकर थाने के सामने दिया धरना

Laborer dies after falling in Tendupatta godown shed - family members protest
 तेंदूपत्ता गोदाम का शेड गिरने से मजदूर की मौत - परिजनों ने लाश लेकर थाने के सामने दिया धरना
 तेंदूपत्ता गोदाम का शेड गिरने से मजदूर की मौत - परिजनों ने लाश लेकर थाने के सामने दिया धरना

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत अहिरगांव में रविवार शाम को आंधी चलने पर तेंदूपत्ता गोदाम का शेड उड़कर एक मजदूर के ऊपर गिर गया,जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर सिविल लाइन थाने के सामने लाश रखकर धरना दे दिया। टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि कमलेश चौधरी पुत्र रामखेलावन 41 वर्ष निवासी नई बस्ती अहिरगांव अपनी पत्नी ललिता और अन्य मजदूरों के साथ तेंदूपत्ता गोदाम में मजदूरी करता था। रविवार को गोदाम के शेड की बेल्डिंग का काम चल रहा था, शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे तेज हवा चलने पर चौकीदार ने सभी को शेड से दूर कर दिया मगर कमलेश मोबाइल लेने वापस आया तभी शेड का एक हिस्सा लोहे के एंगल समेत उड़कर उसके ऊपर गिर गया। इस घटना में सिर पर गंभीर चोट आने से मजदूर की मौत हो गई, हालांकि गोदाम के केयरटेकर ने निजी वाहन से श्रमिक को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया पर तब तक देर हो चुकी थी।
और पत्नी हो गई बेहोश 
सोमवार सुबह जिला अस्पताल की मरचुरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया,जिसके बाद परिजन गांव जाने के बजाय दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे शव लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गए और गोदाम संचालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। लगभग 2 घंटे तक उनका प्रदर्शन चलता रहा, इस दौरान पत्नी ललिता अचानक बेसुध हो गई, जिससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अंतत: जब  सिविल लाइन टीआई ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया तो गोदाम संचालक अभिषेक पांडेय पुत्र कमलेश पांडेय निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश की तरफ से 15 हजार की तात्कालीक मदद उपलब्ध कराई। तब जाकर कमलेश के परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को गांव ले गए।
 

Created On :   2 Jun 2020 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story