- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
तेंदूपत्ता गोदाम का शेड गिरने से मजदूर की मौत - परिजनों ने लाश लेकर थाने के सामने दिया धरना

डिजिटल डेस्क सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत अहिरगांव में रविवार शाम को आंधी चलने पर तेंदूपत्ता गोदाम का शेड उड़कर एक मजदूर के ऊपर गिर गया,जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर सिविल लाइन थाने के सामने लाश रखकर धरना दे दिया। टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि कमलेश चौधरी पुत्र रामखेलावन 41 वर्ष निवासी नई बस्ती अहिरगांव अपनी पत्नी ललिता और अन्य मजदूरों के साथ तेंदूपत्ता गोदाम में मजदूरी करता था। रविवार को गोदाम के शेड की बेल्डिंग का काम चल रहा था, शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे तेज हवा चलने पर चौकीदार ने सभी को शेड से दूर कर दिया मगर कमलेश मोबाइल लेने वापस आया तभी शेड का एक हिस्सा लोहे के एंगल समेत उड़कर उसके ऊपर गिर गया। इस घटना में सिर पर गंभीर चोट आने से मजदूर की मौत हो गई, हालांकि गोदाम के केयरटेकर ने निजी वाहन से श्रमिक को फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया पर तब तक देर हो चुकी थी।
और पत्नी हो गई बेहोश
सोमवार सुबह जिला अस्पताल की मरचुरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया,जिसके बाद परिजन गांव जाने के बजाय दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे शव लेकर सिविल लाइन थाने पहुंच गए और गोदाम संचालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। लगभग 2 घंटे तक उनका प्रदर्शन चलता रहा, इस दौरान पत्नी ललिता अचानक बेसुध हो गई, जिससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अंतत: जब सिविल लाइन टीआई ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया तो गोदाम संचालक अभिषेक पांडेय पुत्र कमलेश पांडेय निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश की तरफ से 15 हजार की तात्कालीक मदद उपलब्ध कराई। तब जाकर कमलेश के परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को गांव ले गए।