- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- आष्टी कोविड केयर सेंटर में जमीन पर...
आष्टी कोविड केयर सेंटर में जमीन पर संक्रमितों का इलाज, मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड की कमीं
डिजिटल डेस्क, बीड। आष्टी के कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जमीन पर किया जार रहा है, क्योंकि अस्पताल में मरीज ज्यादा हैं और बेड उपलब्ध नहीं हैं। जिन रोगियों को गंभीर लक्षण नहीं होते, उन्हें14 दिनों तक यहीं रखा जाता है। पर्याप्त बेड ने होने से इन रोगियों को जमीन पर लेटकर इलाज कराना पड़ रहा है। जिला सर्जन सूर्यकांत गीते ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में बिस्तर उपलब्ध हैं। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, दूसरी लहर में मरीज बड़े पैमाने पर देखे जा रहे हैं। पिछले एक महीने में जितने मरीज पॉजिटिव नहीं पाए गए, उससे ज्यादा 11 अप्रैल रविवार को जिले में 1,062 संक्रमित पाए गए।
11 अप्रैल को आष्टी तालिका में 193 संक्रमित मिले। इसके पहले 10 अप्रैल को 123, 9 अप्रैल को 127, 8 अप्रैल को 102 संक्रमित पाए गए, केवल चार दिनों में कुल 545 कोरोना मरीजों का पता चला है।
Created On :   12 April 2021 7:34 PM IST