श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ श्वेतांबर संस्थान में लाखों भक्त होंगे शामिल, 26 जनवरी से प्रतिष्ठा महोत्सव

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जैन समाज की काशी के रुप में पहचाने जानेवाले और संपूर्ण विश्व में अंतरिक्ष पार्श्वनाथ चमत्कारीक प्रतिमा से पहचाने जानेवाले शिरपुर जैन में श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ श्वेतांबर संस्थान की ओर से आगामी 26 जनवरी से 5 फरवरी तक भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है । साथही चौमुखी जैन मंदिर का लोकार्पण किए जाने की जानकारी पन्यास प्रवर विमलहंस विजय महाराज व पन्यास प्रवर श्री परमहंस विजय महाराज ने दी । जिले की मालेगांव तहसील के शिरपुर स्थित पारसबाग में अंतरिक्ष पार्श्वनाथ श्वेतांबर संस्थान में रविवार 15 जनवरी को आयोजित पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए पन्यास प्रवर विमलहंस विजय महाराज ने बताया की वर्ष 2010 में भ्रमण करते हुए शिरपुर में आगमन हुआ ।
12 वर्ष पूर्व यहां पर भक्ताें की तादाद नगण्य थी । 2 दिसम्बर 2013 में मंदिर के कार्य और विकास कार्य का श्रीगणेश किया गया । भव्यदिव्य मंदीर निर्माण की संकल्पना प्रत्यक्ष रुप में साकारने को गति दी गई । आज देशभर से हज़ारों श्रध्दालु यहां दर्शन के लिए आ रहे है । आगामी 26 जनवरी को प्रतिष्ठ महोत्सव प्रारंभ हो रहा है जिसमें 250 साधूसंत उपस्थित रहेंगे । चार परमात्माें का प्रवेश नगर में होंगा और अंतरिक्ष पार्श्वनाथ की 938वीं वर्षगांठ मनाई जाएंगी । जैन समाज के साथ जैनेत्तर समाज भी इस महोत्सव में उपस्थित रहेंगे । 5 फरवरी को भव्य प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव व रविवार 12 फरवरी को प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन किया जाएंगा । 26 जनवरी से 12 फरवरी तक देशभर से लाखो भक्त शिरपुर आएंगे, 18 जनवरी को 3 आचार्य भगवंत का प्रवेश व 26 जनवरी को शेष आचार्य भगवंत के आगमन के साथ साधु-साध्वियों का आगमन होंगा । मंदिर में मूर्ति की स्थापना करने के बाद 5 फरवरी को आचार्य भगवंत, जिसमें भगवान प्रभु की प्राणप्रतिष्ठा की जाएंगी । चारों दिश में चार मूर्तियों की स्थापना होंगी । संपूर्ण मंिदर में 43 परमात्माओं की प्रतिमा समेत विविध छोटी प्रतिमाएं भी स्थापित हो रही हे । देवी-देवताओं की विविध स्वरुपवाली 300 प्रतिमाओं की स्थापना पिल्लर, घुमट जगह-जगह की गई । मंदिर में 1452 तिर्थनकारों के मुख्य शिष्य की स्थापना होर ही है । मंदिर की निर्मिति के लिए 90 करोड़ रुपए खर्च किया गया है । यह सभी खर्च भक्ताें के दान से पुरा किया गया है जिसमें 30 करोड़ मटेरियल तो 60 करोड़ रुपए रोज़गाराें को दिए गए है । मरीज़ों के लिए एम्बुलेन्स और कन्या योजना के अंतर्गत शिरपुर में किसी भी समाज की लड़की का विवाह हो तो उस स्थान पर एक साडी, दो डिनर सेट और भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा व आशिर्वाद दिया जाता है । प्रतिवर्ष 7 हज़ार ज़रुरतमंदों काे ब्लैंकेट का वितरण किया गया ।
शिरपुर पर्यटनक्षेत्र घोषित
मुंबई में पन्यास प्रवर विमलहंस विजय महाराज के चार्तुमास में पर्यटनमंत्री मंगलप्रभात लोढा दर्शन के लिए आए थे तो शिरपुर के सर्वागिण विकास के लिए पर्यटनक्षेत्र घोषित करने की मांग की गई थी । विधायक अमित झनक से चर्चा करने के बाद उन्होंने तत्काल पत्र व्यवहार किया । इस मांग की दखल शासनस्तर पर लेकर शिरपुर पर्यटन क्षेत्र घोषित हुआ है । अब इससे शिरपुर के सर्वागिण विकास को बढ़ावा मिलने का प्रतिपादन पन्यास प्रवर विमलहंस विजयजी महाराज ने किया । पत्रकार परिषद का संचालन शिखरचंद बागरेचा तो आभार व्यवस्थापक भन्साली ने किया ।
Created On :   16 Jan 2023 7:15 PM IST