गलती से किसी और के खाते में पहुंच गए लाखों रुपए, थाने में मामला दर्ज  

Lakhs of rupees reached someone elses account by mistake
गलती से किसी और के खाते में पहुंच गए लाखों रुपए, थाने में मामला दर्ज  
गोंदिया गलती से किसी और के खाते में पहुंच गए लाखों रुपए, थाने में मामला दर्ज  

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर पुलिस थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया में नजर चुकते ही गैरअर्जदार खातेदार महिला के खाते में लाखों रूपए जमा हो जाने का मामला शनिवार 23 जुलाई को सामने आया है। शिकायत पर पुलिस द्वारा अदखलपात्र मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि महिला द्वारा रुपए लौटाए नहीं गए हैं। वह खुद के रुपए बताकर मनमर्जी से खर्च कर रही हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर निवासी अर्जदार सु.बा.दहिकर, सहायक संचालक, नगर रचना द्वारा शहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई कि, अर्जदार इनके कार्यालय द्वारा 30 अप्रैल 2022 को लक्ष्मी वॉर्ड गोंदिया निवासी श्वेता सिंघल(35) खातेदार महिला के पास क्रमांक 921610110010833 में 9 लाख 98 हजार 568 रूपये जमा होने अपेक्षित थे। लेकिन पासबुक पर उल्लेखित आंकड़ों पर से नजर चुकने से वह रुपए यादवचौक निवासी गैरअर्जदार महिला धनवंता चतुर्वेदी(45) के बैँक ऑफ इंडिया शाखा के खाते क्रमांक 921610110010333 में जमा हो जाने का बताया गया है। अधिकांश आंकडे़ समान होने से गडबडी होने का खुलासा किया है। इस संबंध में अर्जदार महिला व्दारा गैरअर्जदार महिला से संपर्क किया गया। उसे रुपए लौटाने की बात कहीं गई है, लेकिन गैरअर्जदार व्दारा खाते में जमा रूपए खुद के बताए गए। वह मनमर्जी से उपयोग करने की बात शिकायत में दर्ज है। पुलिस ने भादंवि की धारा 403 के तहत अदखलपात्र मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है। 

Created On :   25 July 2022 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story