लालू ने रिपोर्टर को दी मुक्का मारने की धमकी

Lalu Yadav get angry to reporter on Shahbuddin
लालू ने रिपोर्टर को दी मुक्का मारने की धमकी
लालू ने रिपोर्टर को दी मुक्का मारने की धमकी

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज बुधवार एक रिपोर्टर को मुक्का मारने की धमकी दे डाली. लालू की रिपोर्टर पर यह प्रतिक्रिया तब आई जब वह बार-बार शहाबुद्दीन से जुड़े सवाल कर रहा था. घटना दिल्ली एयरपोर्ट की है. लालू प्रसाद यादव आज राष्ट्रपति पद का कैंडिडेट चुनने के लिए विपक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे.

रिपोर्टर के सवाल और लालू के जवाब :

रिपोर्टर- आपके शहाबुद्दीन से क्या रिश्ते हैं?
लालू- (गुस्से में) तुम हर बार यही सवाल पूछते हो.

रिपोर्टर- आप शहाबुद्दीन से बात करते हैं? 
लालू- तुम कोर्ट हो क्या, कोर्ट से पूछवा लो, मैं जवाब दे दूंगा, तुम फिजूल की बातें कर रहे हो.

रिपोर्टर- बेनामी संपत्ति में आपका नाम सामने आया है?
लालू- मैं आपलोगों से राय लेकर काम नहीं करूंगा, तुम जाओ.

रिपोर्टर- (एक बार फिर) आरजेडी नेता शहाबुद्दीन से आपके रिश्ते के बारे में बताइये?
लालू- शहाबुद्दीन मेरे पार्टी के नेता थे और अब जेल में हैं.

रिपोर्टर- जेल में उनसे बात होती है, आपका टेप रिलीज हुआ था.
लालू- 'टेप चलाते रहो, हरि के भजन गाते रहो, नरेंद्र मोदी से पैसा लेकर खाते रहो'

रिपोर्टर- आप रिपोर्टरों से बदतमिजी क्यों करतें हैं?
लालू- तुम्हारा वो रिपोर्टर बदतमीज है.

रिपोर्टर- आपने भी उसके साथ बदतमीजी की थी.
लालू- (चिल्लाकर बोले) दे देंगे दो मुक्का तो नीचे गिर जाओगे.

Created On :   14 Jun 2017 7:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story