लांस नायक की लाश मिलने से हड़कम्प - हत्या या दुर्घटना , हो रही जांच

Lance heros corpse stirred - murder or accident, investigation taking place
लांस नायक की लाश मिलने से हड़कम्प - हत्या या दुर्घटना , हो रही जांच
लांस नायक की लाश मिलने से हड़कम्प - हत्या या दुर्घटना , हो रही जांच

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र के काँचघर परेल लाइन जीसीएफ में सड़क किनारे एक लांस नायक की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस पहुँची और फिर उसकी जेब से मिले आई कार्ड के आधार पर उसकी सूचना जेएंडके के जबलपुर कार्यालय को दी गई तो सैनिकों का एक दस्ता तुरन्त वहाँ पहुँच गया। जाँच में पता चला कि यहाँ मिली लाश 27 वर्षीय रमनदीप सिंह की है जो कि पंजाब का रहने वाला है। उसकी मौत को लेकर प्रारंभिक जाँच में यही कहा जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हो सकती है। इधर दूसरी तरफ यह भी कहा जा सकता है कि यह मामला संदिग्ध है और हो सकता है कि जहर देने का निकले। 
सुबह करीब 7 बजे लोगों ने एक युवक को सड़क के किनारे देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब आकर देखा तो युवक मृत मिला। उसके गले में नीला निशान था, तो यह भी कहा गया कि उसकी हत्या की गई है। बाद में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उससे किसी ने मारपीट की या फिर उस पर हमला किया है। 
लाल बैग मिला 
 रमनदीप की गाड़ी की डिक्की से एक बैग मिला जिसमें नकद 3870 रुपये, कैंटीन कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड आदि सामान मिला है। उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है और वे जबलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। 
कारण पीएम रिपोर्ट से मिलेगा 
 पुलिस को पास में ही एक एक्टिवा क्रमांक एमपी एसए 9711 भी मिली। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे सीने में दर्द हुआ होगा तो वह एक्टिवा खड़ी कर सड़क के किनारे लेट गया होगा और उसी दौरान उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस का कहना है कि सही स्थिति का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
 

Created On :   14 March 2020 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story