ईवीएम में खराबी के चलते देर रात तक पालघर में करानी पड़ी वोटिंग, हुआ 63.72 फीसदी मतदान

late night voting in Palghar due to technical problem of EVM
ईवीएम में खराबी के चलते देर रात तक पालघर में करानी पड़ी वोटिंग, हुआ 63.72 फीसदी मतदान
ईवीएम में खराबी के चलते देर रात तक पालघर में करानी पड़ी वोटिंग, हुआ 63.72 फीसदी मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए वैसे तो मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक ही था लेकिन पालघर जिले के नालासोपारा इलाके के दो केंद्रों पर रात साढ़े दस बजे तक मतदान हुआ। इवीएम मशीन में कुछ तकनीकी खामी के चलते एक वोट देने में करीब 15 मिनट का समय लग रहा था इसके चलते यह देरी हुई। मतदान करने कतार में कई लोगों को चार से पांच घंटे कतार में खड़ा रहना पड़ा। जिसके चलते कई परेशान लोग मताधिकार का इस्तेमाल किए बिना वापस लौट गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नालासोपारा पूर्व के पेल्हार गांव के जिलापरिषद स्कूल में बने मतदान केंद्र क्रमांक 275 और धानिव गांव में स्थित किरण पाटील हाईस्कूल में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 270 में लोगों ने रात साढ़े दस बजे तक मतदान किया। मतदान दर्ज करने में ईवीएम मशीन को काफी वक्त लग रहा था इसलिए यहां सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई थी। इसके अलावा एक मतदान केंद्र पर मशीन बिगड़ गई जिसके चलते भी काफी वक्त लगा। वहीं कई नेता इसे राजनीतिक साजिश करार देकर मतदान से वंचित रहे लोगों को दोबारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

पालघर में 63.72 फीसदी मतदान

चुनाव आयोग ने मंगलवाल को पालघर जिले में कुल 63.72 फीसदी मतदान होने की जानकारी दी। जिले में कुल 18 लाख 85 हजार 297 मतदाता हैं। इनमें से 12 लाख 1 हजार 298 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जिले में 64.83 फीसदी पुरुषों, 62.50 फीसदी महिलाएं वोट डालने मतदान केंद्रों तक पहुंची।   
 

Created On :   30 April 2019 2:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story