पैरवी करने नहीं पहुंचे वकील, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर प्रतिवाद दिवस

Lawyers on strike for madhya pradesh advocate protection law
पैरवी करने नहीं पहुंचे वकील, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर प्रतिवाद दिवस
पैरवी करने नहीं पहुंचे वकील, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर प्रतिवाद दिवस

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अदालतों की सुरक्षा और एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदेश भर के 85 हजार वकील अदालतों में पैरवी करने नहीं पहुंचे। इसकी वजह से हाईकोर्ट, जिला और तहसील अदालतें सूनी रही। स्टेट बार कौंसिल के आव्हान पर वकीलों के प्रतिवाद दिवस की वजह से अधिकांश मुकदमों की सुनवाई बढ़ गई। इस मौके पर प्रदेश भर अधिवक्ता संघों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा। स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन शिवेन्द्र उपाध्याय ने कहा है कि अदालत परिसर अब सुरक्षित नहीं रहे। पिछले सप्ताह उत्तरप्रदेश बार कौंसिल की अध्यक्ष श्रीमती दरवेश यादव की आगरा दीवानी अदालत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीते साल भोपाल जिला अदालत में गोलीबारी की गई थी। 10 जून को हाईकोर्ट के नॉर्थ ब्लॉक में आग लग गई थी। इन मुद्दों को लेकर मंगलवार को प्रदेश भर के 85 हजार वकीलों ने प्रतिवाद दिवस मनाकर विरोध प्रदर्शन किया। बार कौंसिल के को-चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया कि अदालतों की सुरक्षा और एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर प्रदेश भर में प्रतिवाद दिवस पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान हाईकोर्ट से लेकर जिला अदालत और तहसील अदालतों में वकीलों ने पैरवी नहीं की। अधिवक्ता संघों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपकर एडवोकेट्स प्रोटक्शन एक्ट जल्द लागू करने की मांग की है।

अदालतों की सुरक्षा सख्त हो

हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर में प्रतिवाद दिवस पर वकील अदालतों में हाजिर नहीं हुए। इसकी वजह से मुकदमों की सुनवाई बढ़ गई। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी ने कहा कि अदालतों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 10 जून को हाईकोर्ट के नॉर्थ ब्लॉक में आग लग गई थी। उत्तरप्रदेश बार कौंसिल की अध्यक्ष श्रीमती दरवेश यादव की हत्या से वकीलों की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए है। इस मौके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष परितोष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष शंभूदयाल गुप्ता, सह सचिव पंकज तिवारी और पुस्तकालय सचिव प्रमेन्द्र सेन ने कहा है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।

न्यायालय गेट पर हो सघन तलाशी
प्रतिवाद दिवस के चलते जिला अदालत में भी वकील हाजिर नहीं हुए। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने कहा है कि न्यायालय में प्रवेश करने वालों की गेट पर सघन तलाशी ली जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में हथियार लेकर प्रवेश नहीं कर पाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष एचआर नायडू और मंजू सिंह, सह सचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल, पुस्तकालय सचिव अमित कुमार साहू, कार्यकारिणी सदस्य ज्योति कुरील, अजय दुबे, प्रदीप परसाई बाबा, मधु राणा, अमित ज्योतिषी, मनोज शिवहरे और ऋषि कुमार सिंघाला मौजूद थे।

Created On :   18 Jun 2019 11:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story