- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फसल की सुरक्षा के लिए बिछाए तार में...
फसल की सुरक्षा के लिए बिछाए तार में फंसने से हुई थी तेंदुए की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत इंद्राना बीट में सोमवार को एक तेंदुआ मृत मिला था। जाँच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि तेंदुए की मौत करंट वाले तार में फँसकर हुई थी। किसान ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए करंट वाला तार बिछाया था, जिसमें तेंदुआ फँस गया। जाँच उपरांत पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसमें मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात इंद्राना बीट में एक मृत तेंदुआ पड़ा होने की सूचना वन विभाग को दी गई थी। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे थे। जाँच के दौरान इस तेंदुए की मौत रहस्यमय नजर आने पर वन विभाग द्वारा अपने स्तर पर जाँच पड़ताल की गई। जाँच में घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगे एक खेत के पास से तार, लकड़ी की खूंटिया व रस्सी बरामद की गई थी। इस मामले में वन विभाग की टीम ने मझौली के ग्राम पड़रिया निवासी राजेश नामदेव को पकड़ा और सघन पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने कबूला कि उसने आवारा जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए करंट के तार लगाए थे जिसमें फँसकर तेंदुए की मौत हुई थी।
मृत तेंदुए को जंगल में फेंका
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि करंट लगने से तेंदुए की मौत होने की जानकारी लगने पर उसने तेंदुए की मौत को छिपाने के लिए शव को खेत के पास से उठवाया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया था और दो दिन बाद इसकी सूचना वन विभाग तक पहुँचाई गई थी।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
तेंदुए की मौत के मामले में रेंजर सिहोरा जेडी पटैल का कहना है कि तेंदुए की मौत की पीएम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। इस मामले की जाँच के दौरान एक संदेही का पकड़ा गया था जिसने अपने खेत में करंट वाले तार बिछाने व उसमें फँसकर तेंदुए की मौत होने की बात कबूल की है।
Created On :   20 Feb 2022 11:03 PM IST