- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फंदा डालकर किया तेंदुए का शिकार,...
फंदा डालकर किया तेंदुए का शिकार, सूंघते हुए शिकारी के घर पहुँचा डॉग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला क्षेत्र में टेमरभीटा स्थित सेंट थॉमस स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास सुबह एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। तेंदुए की मौत शिकारी द्वारा बिछाए गए फंदे में फँसकर होना बताया जा रहा है। उधर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और तेंदुए का शव बरामद किया एवं जाँच पड़ताल करते हुए एक शिकारी को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार की सुबह साढ़े ११ बजे के करीब वन मंडल अधिकारी अंजना सुचिता तिर्की को सूचना मिली कि टेमरभीटा के पास एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उन्होंने तत्काल डिप्टी रेंजर महेश मिश्रा व उनकी टीम को मौके पर रवाना किया। मौके पर तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद वन अमले ने मौके से तेंदुए के गले से एक्सीलेटर वायर का फंदा निकाला और शव को पीएम के लिए वेटरनरी भेजा।
सूंघते हुए शिकारी के घर पहुँचा डॉग
घटनास्थल से जैसे ही प्रशिक्षित डॉग को छोड़ा गया तो वह जमीन को सूँघते हुए घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूरी पर बने एक मकान में पहुँचा। वन अमले ने मकान में रहने वाले मुन्ना सिंह के घर की तलाशी ली तो वहाँ शिकार का फंदा बनाने के उपयोग में आने वाला सामान मिला, जिसके बाद मुन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
डुमना में अंतिम संस्कार
टेमरभीटा में मृत मिले तेंदुए का दोपहर बाद वेटरनरी में पीएम किया गया और उसके बाद वन अमला उसे रेस्क्यू वाहन से डुमना लेकर पहुँचा, जहाँ अंितम संस्कार किया गया।
Created On :   20 Nov 2021 11:05 PM IST