डुमना रोड पर नजर आए तेंदुए, वनकर्मियों ने भी दिखने की पुष्टि

Leopard spotted on Dumna road, forest workers also confirmed sighting
डुमना रोड पर नजर आए तेंदुए, वनकर्मियों ने भी दिखने की पुष्टि
राहगीरों की सूचना पर सक्रिय हुआ वन अमला डुमना रोड पर नजर आए तेंदुए, वनकर्मियों ने भी दिखने की पुष्टि


डिजिटल डेस्क जबलपुर। डुमना रोड पर कुछ दिनों से चंडी माता मंदिर व आसपास के क्षेत्र में तेंदुए का जोड़ा नजर आ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शनिवार को भी तेंदुए सड़क किनारे चहल कदमी करते रहे और वाहनों का शोरगुल होने पर झाडिय़ों में गुम हो गये। राहगीरों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने डुमना रोड का निरीक्षण किया। वनकर्मियों ने भी तेंदुए दिखाई देने की पुष्टि की है।
सूत्रों के अनुसार पिछले 3-4 दिनों से डुमना रोड पर डुमना की निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल के पास तेंदुए नजर आ रहे हैं। शनिवार की रात भी राहगीरों ने चंडी माता मंदिर के पास दो तेंदुए देखे थे और संभवत: वही जोड़ा रविवार को भी लोगों को दिखाई दिया था। जानकारों का कहना है कि डुमना के जंगल में तेंदुओं का डेरा है और शिकार की तलाश में तेंदुए कई बार जंगल से बाहर निकल आते हैं। वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं। डुमना रोड पर तेंदुए की दस्तक होने के कारण वन विभाग का अमला लगातार गश्त कर रहा है और आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।

Created On :   27 Dec 2021 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story