20 फीट लंबी छलांग मारकर कुत्ते को चूहे की तरह दबोचकर ले गया तेंदुआ

Leopard took a dog like a mouse by leaping 20 feet long
20 फीट लंबी छलांग मारकर कुत्ते को चूहे की तरह दबोचकर ले गया तेंदुआ
20 फीट लंबी छलांग मारकर कुत्ते को चूहे की तरह दबोचकर ले गया तेंदुआ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नयागाँव सोसायटी में रहने वाले होटल व्यवसायी अनिल पचौरी गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे घर लौट रहे थे। सोसायटी के गेट नं 2 के पास बीच सड़क पर जमावड़ा लगाकर जोर-जोर से कुत्ते भौंक रहे थे, लिहाजा श्री पचौरी ने 15 मीटर पहले कार रोककर हॉर्न बजाया, कार की लाइट कुत्तों के झुंड पर थी, तभी अचानक ठाकुरताल की पहाड़ी की तरफ से एक तेंदुए ने 20 फीट लंबी छलांग मारी और झुंड में मौजूद एक हेवी वेट कुत्ते को चूहे की तरह जबड़े में फँसा लिया। जैसे ही तेंदुए ने कुत्ते को दबोचा दूसरे कुत्ते यहाँ-वहाँ भाग निकले, श्री पचौरी के अनुसार तेंदुआ देखकर उन्होंने मोबाइल उठाया और जब तक वीडियो बनाना शुरू किया तेंदुआ कुत्ते को जबड़े में दबोचकर फुर्ती के साथ जंगल की तरफ चला गया। घटना के बाद श्री पचौरी ने सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव को फोन पर तेंदुए की हंटिंग के बारे मेें जानकारी दी। 
ट्रैप कैमरे पहले ही िनकल चुके, पेट्रोलिंग भी नहीं हो रही 
श्री भार्गव के अनुसार पहले ठाकुरताल में 2 जवान तेंदुए थे, लेकिन अब इनकी संख्या 4 हो गई है। पहले तेंदुओं का मूवमेंट होने पर वन िवभाग ने कॉलोनी में पेट्रोलिंग टीमें तैनात की थीं, तेंदुओं को पकडऩे के लिए िपंजरे भी लगाए थे और जगह-जगह ट्रैप कैमरे। लेकिन समय बीतने के साथ ट्रैप कैमरे तो पहले ही हटा लिए गए थे और अब तो पेट्रोलिंग टीमें भी नहीं रहतीं। जिसके कारण सोसायटी के अलावा क्षेत्र के अन्य रहवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
 

Created On :   8 Aug 2020 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story