ट्रिपल आईटी के पास घूम रहा था तेंदुआ

Leopard was roaming near Triple IT
ट्रिपल आईटी के पास घूम रहा था तेंदुआ
सुरक्षा कर्मियों ने वन विभाग को दी सूचना ट्रिपल आईटी के पास घूम रहा था तेंदुआ

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  डुमना रोड पर पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए की दस्तक है। वह अक्सर सड़क पर लेागों को नजर आ रहा है, वहीं रविवार की रात तेंदुए को ट्रिपल आईटी के पास देखा गया। इसकी पुष्टि वहाँ के सुरक्षा गार्ड द्वारा की गई। उधर वन विभाग की टीम लगातार रात्रि गश्त में जुटी है और तेंदुए की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
ज्ञात हो कि 29 दिसम्बर की रात डुमना रोड पर नेहरा कंपनी के पास एक तेंदुआ नजर आया था उसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करते हुए निगरानी में जुटी थी। बीती रात गश्त के दौरान डुमना रोड पर ट्रिपल आईटी के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया था। क्षेत्र में रात्रि गश्त करने वाले सुरक्षा गार्डों ने इसकी पुष्टि की है, वहीं सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात भी एक तेंदुआ खंदारी जलाशय के निचले हिस्से में नजर आया था। वन विभाग की टीम साक्ष्य एकत्र कर आसपास के गाँवों में गश्त कर लोगों से सतर्क रहने व रात में अकेले घरों से नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं।  

 

Created On :   3 Jan 2022 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story